जमीनी विवाद को ले तीन लोगों को मारपीट कर जख़्मी,6 के विरुद्ध प्राथमिकी। संसू, हुसैनगंज(सिवान) थाना क्षेत्र के हुसैनगंज पश्चिम मोहल्ला निवासी आज़ाद साईं ने थाने में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि 7 अगस्त की देर रात अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी बीच मेरे ही गांव के ललक साईं अशरफ साईं,साबिर साईं, सादिक साईं,शाहिद साईं एवं लडडू साईं एक राय होकर लाठी डंडे के साथ मुझे घेर कर जमीन के सम्बन्धित मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे जब मैंने इसका विरोध किया तो सभी लोग एकजुट होकर मुझे तथा मेरे बेटे एवं बेटी को मारपीट कर जख़्मी कर दिए। जिससे मेरा हाथ टूट गया और मेरी बेटी का मंगलसूत्र छीन लिए। ग्रामीणों ने सीएचसी में ईलाज कराया। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।