तेज बारिश और तूफान के कारण मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़ हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हथौड़ा गांव में गुरुवार की अहले सुबह हुए तेज बारिश हुई। जिसके बाद लगभग दस बजे आंदर सीवान मुख्य मार्ग पर शीशम का एक भरी पेड़ जड़ से उखड़ कर मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। फिर कुछ ही देर में देखते ही देखते दोनो तरफ दो पहिया, तीन पहिया व चारपहिया समेत भरी वाहनों की भी कतार लग गई। दो पहिया वाहन चालक जैसे तैसे पेड़ की दाल के नीचे से रास्ता बनाकर निकलने में सफल हो रहे थे मगर फिर भी जाम के कारण दोनो तरह का रोड ब्लॉक हो गया था। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी गई जिसके बाद हुसैनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पेड़ की शाखा को बड़े आरा से काटकर छोटे टुकड़े किए गए जिसके बाद लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से पेड़ का पूरा हिस्सा हटाया जा सका। इस दौरान कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। आवागमन बहल होने तक पुलिस की टीम स्थल पर ही उपस्थित रही। ढाई माह पहले भी हथौड़ा में बारिश के कारण गिरा था पेड़ इसके पूर्व 23 मई को भी हथौड़ा में ही मुख्य मार्ग पर भारी पेड़ बारिश के कारण टूट कर गिर पड़ा था जिस से कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया था। पेड़ की जड़ों के समीप मिट्टी के कटाव से पेड़ की जड़ों को पूर्ण मजबूती नही मिल पाती है जिस कारण पेड़ तेज आंधी तूफान को बर्दाश्त नहीं कर पाता और उखड़ कर गिर जाता है। इस से राहगीरों को खतरा हो सकता है।