सिसवन। थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर चलान कर दिया। सीवान भेजे जाने वालों में गंगपुर सिसवन के अजय प्रसाद व चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ निवासी मनोज यादव का पु यूत्र विशाल कुमार यादव है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद से सीवान भेजा।