हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मोड़ के समीप गांव में गुप्त सूचना पाकर खूद थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव अपने दल बल के साथ उक्त कारोबारीयों को पकड़ने के लिए निकले हुए थे। जहां प्रतापपुर सिधवल मार्ग एक एक गाड़ियों को जांच कर रहे थे। इसी क्रम बाईक से एक संदिग्ध आते दिखाई दिया।जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ करना शुरू कर दिया। जिसके पश्चात पकड़े गए दोनों व्यक्ति अमरजीत गुप्ता अंकित कुमार लाईनर का काम कर रहे थे।शराब कि गाड़ी को लाइनअप करते हुए गाड़ी पार कराने के लिए आगे आगे चल रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना पूर्व से ही मिली हुई थी।इसी दौरान शराब लदी स्कॉर्पियो का पीछे से तेज गति में आती दिखाई दिया।जिस को रोकने का इशारा किया गया,लेकिन वह तेज रफ्तार के साथ भगाते हुए आगे जाकर अनियंत्रित होकर एक मकान से टकरा गई। जहां ड्राइवर और तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वही दोनों लाईनर से गहनता पूर्वक पुलिस के पूछताछ करने पर बताया कि यह शराब अभिषेक यादव,मनीष यादव और विकेश यादव की है। हम लोग सिर्फ पार कराने के लिए आगे आगे चल रहे थे।थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि स्कॉर्पियो बरामद कि गई है। बरामद स्कॉर्पियो जिसका नंबर बीआर 29 बी1421 है। जिस पर कुल 42 कार्टून बंटी बबली देसी शराब लदा हुआ था। एक कार्टून में 45 पीस बंटी बबली देसी शराब बरामद किया गया। वही नामजद आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।