पोखरा में मछली डालने के विवाद में दो गुटों में झड़प 10 लोगों पर प्राथमिकी। संसू, हुसैनगंज(सिवान) थाना क्षेत्र के सिधवल में 19 जुलाई को पोखरे में मछली के बीज डालने को लेकर आपसी दुश्मनी के चलते एक समुदाय के दर्जनों लोगों ने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए दलित समुदाय के लोगों पर एकाएक हमला कर घायल कर दिए। इसमें चार पांच व्यक्ति घायल हो गए। इस संदर्भ में जवाहर राम,मनोज राम,लालबहादुर राम एवं लालजी निराला ने सामुहिक आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि 19 जुलाई को हमलोग अपने पोखरे में मछली का बीज डालकर लौट रहे थे। इसी बीच बिंदेश्वरी यादव,उपेंद्र यादव उर्फ लड्डू,सुनील यादव, ओसिहर यादव,जितेंद्र यादव,अनिल यादव,अजीत यादव,इंद्रजीत यादव,नारद यादव एवं चन्द्रमा यादव ने हरबे हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिए। जिससे सिर में गंभीर चोटें आई हैं।साथ ही जवाहर राम के पॉकेट से 25 हज़ार नगदी,सोने की चेन एवं एंड्रॉयड फोन छीन लिए। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।