हुसैनगंज में दो पक्षों के मारपीट मामले में मड़कन मुखिया पति समेत नौ पर दर्ज हुई एफआईआर। स्थानीय थाना क्षेत्र के टेड़ी घाट बाजार पिछले दिनों दो गांव के लड़के जिनमें हथौड़ा बड़का टोला और मड़कन तुरहा टोला के लोग आपस में भिड़ गए। जहां दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे सहित मुक्केबाजी हुई,जो जिसमें बीज बचाओ करने आए कई लोग घायल भी हो गया हालांकि मामला पूर्व का बताया जा रहा है पूर्व का विवाह का बताया जा रहा है उसी रंजिश को लेकर मड़कन मुखिया एवं हथोड़ा के लोगों के बीच जोरदार मारपीट किया गया है जिसमें दोनों पक्षों ने आवेदन देकर एक दूसरे पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है वहीं 2 दिन पूर्व मड़कन मुखिया अमरेंद्र कुमार यादव ने आवेदन देते हुए 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया था जिनके विरूद्ध दूसरे पक्ष ने बुधवार को आवेदन देकर मड़कन मुखिया समेत नौ व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।जिनमें अमरेंद्र यादव मुखिया पति,राजू यादव,रामबाबू यादव,हरिशंकर यादव,मदन यादव,जितेंद्र यादव,सुनील यादव,कल्लू यादव,प्रमोद यादव सहित 9 लोगों पर मारपीट करने एवं गले से चेन छीनने और जान से मारने की धमकी देने का मामला आरोप गठित करते हुए हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।जहां राम आशीष यादव ने आवेदन देते हुए कहा कि शनिवार कि दोपहर मेरा लड़का मुन्ना यादव एवं राजेंद्र यादव सिवान से घर आ रहे थे इसी दौरान अमरेंद्र यादव अपने मेडिकल के दुकान के समीप रोककर मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें हमारा लड़का का सर फट गया और बुरी तरह से घायल हो गया।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की सभी नामजद अभियुक्त पूर्व के शराब कारोबारी और सजायाफ्ता भी हैं।जिनके द्वारा पर हर बार टेड़ीघाट बाजार में अपना वर्चस्व दिखाते हुए मारपीट करने का मामला सामने आता है। जब पुलिस इन लोगों के घर पर छापेमारी करते हुए शराब बरामद करतीं हैं तो ये लोग शक करते हुए निर्दोष लोगों को मारना पीटना शुरू कर देते हैं। क्योंकि यही रंजीस के कारण मेरे परिवार के साथ बना बना हुआ था कि पिछले दिनों उनके घर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। इस रंजिश को लेकर उनके परिवार वालों को शक था कि इनके इशारे पर हमारे घर छापेमारी हुई है और भारी मात्रा में शराब जप्त की गई है।उस नुकसान को लेकर यह लोग काफी परेशान थे। जहां हम लोगों को एक साजिश के तहत मारपीट कर घायल कर दिया है। वहीं दूसरे पक्ष के राम आशीष ने बताया कि मुखिया और उसके भाई धन-बल में मजबूत है कभी भी मेरे परिवार के साथ अनहोनी कर सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाकर कहा कि हमें न्याय दिलाने का प्रशासन ही काम कर सकतीं हैं।वह हमेशा हम लोगों को मारने का साजिश रच रहे हैं। इस तरह से दोनों पक्षों ने आवेदन देते हुए दूसरे पर आरोप गठित कर केस दर्ज कराया है।हुसैनगंज थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि मारपीट मामले में दोनों पक्षों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों पक्षों से को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।इस मामले की जांच पड़ताल भी हो रही है यह मामला पूर्व के रंजिश बताया जा रहा है।