प्केंद्र सरकार के द्वारा किसानों पर किए जा रहे ताना शाही रवैय्या पर रोष प्रकट जिला समेत हंटरगंज में भी किया गया। किसान कमेटी के द्वारा किसानो पर हो रहे बर्बरता पूर्ण रवैय्या का पुर जोर विरोध किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य किसान सभा के अध्यक्ष रामदेव सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री राजकुमार यादव शामिल हुए। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में किसान मजदूर अपने कामों को छोड़कर अपनी हक की लड़ाई में शामिल हुए। किसानों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से कांशी केवाल गांव के समीप और प्रतापपुर मोड़ हंटरगंज मुख्य मार्ग को 1 घंटे तक जाम रखा। इस विरोध प्रदर्शन में बताया गया कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है। केंद्र सरकार के द्वारा किसान के विरुद्ध में कानून बनाया जा रहा है। जिसे लेकर पूरे देश में किसान के द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस मौके पर गणेश दास,लोहड़ी यादव,राजेश दास,श्याम सुंदर भारती, पूण भारती,कपिल यादव,कुलेश्वर भारती, बंधु भुईया के अलावा काफी संख्या में पुरुष और महिला किसान उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.