कोयला ढुलाई के साथ क्षेत्रवासियों को पैसेंजर ट्रेन भी मिलें :मुखिया नीलेश ज्ञासेन टंडवा: टोरी-शिवपुर रेल लाईन के तिहरीकरण के बाद अब क्षेत्रवासियो को पैसेंजर ट्रेन का इंतजार हैं।जिसको लेकर कबरा पंचायत के मुखिया निलेश ज्ञासेन ने आयोजित कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि मालगाड़ी के लिए तीन लाईनें बनाई गई है जिससे सलाना सैकड़ों मिलियन टन कोयले का डिस्पैच शिवपुर साइडिंग से किया जा रहा है जिससे सरकार और सीसीएल को करोड़ो रूपये का मुनाफा हो रहा है लेकिन यहां के लोगों को आवागमन के लिए पैसेंजर ट्रेन कब मिलेगी इसका बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा कि पैसेंजर ट्रेन के परिचालन से लोगों के आवागमन के साथ-साथ किसानों के व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद