*माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता के निर्देश के उपरांत राजस्थान में फंसे चतरा के प्रतापपुर प्रखंड के श्रमिकों को किया गया रेस्क्यू* *चतरा जिला के 06 श्रमिकों की राजस्थान के पाली जिले में फंसे होने की सूचना प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत चंद्रीगोविंदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सार्थक द्वारा राज्य के श्रम मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानंद भोक्ता को दी गई।* *माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने त्वरित मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को निर्देश दिया।* *सभी श्रमिकों को एक बारूद कारखाने में काम कराया जा रहा था और उन्होंने असंतोषजनक कामकाजी परिस्थितियों और मालिक के बुरे व्यवहार के कारण झारखंड लौटने की तीव्र इच्छा व्यक्त की थी। वे बंधुआ मजदूर जैसी स्थिति में थे। श्रम विभाग द्वारा संचालित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने राजस्थान के जिला प्रशासन से समन्वय कर मामले पर करवाई की और श्रमिकों को सुरक्षित बचाओ कर लिया गया। सभी श्रमिक सकुशल हैं और कल सुबह झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद