हंटरगंज चतरा नीलगाय के फसल चर जाने से क्षेत्र में लगातार किसान चिंतित और परेशान है आए दिन किसानों के फसल नीलगाय द्वारा चारण कर दिया जा रहा है, जबकि किसान इससे चिंतित रात भर खेतों में सर्दियों में भी नीलगाय से बचने के लिए पहरेदारी कर रहे हैं।