Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पति-पत्नी और वो के मध्य फसा लाखों रुपया भरुआ सुमेरपुर। जमीन बेचकर घर में रखा तीन लाख 50 हजार रुपया पत्नी ने पति को बगैर बताए अपने उसको थमा दिया और पति रुपए वापस पाने के लिए पुलिस की शरण में पहुंचा है। बदनपुर निवासी नीलू ने तीन वर्ष पूर्व गांव रामकिशुन खंगार के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इसके पूर्व नीलू बिरखेरा निवासी गोविंद उर्फ पग्गा के साथ 6 साल गुजारे थे। विगत दिनों रामकिशुन को ने खेत बेचकर 4 लाख 50 हजार रुपए नीलू को रखने के लिए दिए थे। नीलू ने 10 सितंबर को साढ़े तीन लाख रुपया बिरखेरा जाकर गोविंद उर्फ पग्गा को थमा दिया। यह लेनदेन बिरखेरा निवासी रामाधार सविता के घर पर हुआ रुपए मांगने पर नीलू ने बताया कि उसने रुपए गोविंद उर्फ पग्गा को दिए हैं। रामकिशुन ने जब बग्गा से रुपए का तगादा ‌किया तो उसने रुपए मिलने से ही इंकार कर दिया। ऐसे में रामकिशुन ने पुलिस को तहरीर देकर रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गोविंद के साथ रामाधार को हिरासत में लिया है।

अरविंद कुमार ने रक्तदान करके बचाई जान ।। हमीरपुर। जिला अस्पताल में भर्ती बांकी निवासी जागेश्वर के 35 वर्षीय पुत्र पप्पू की तबियत खराब हो जाने पर उन्हें खून की कमी हो गई । जिसपर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्य अरविंद कुमार ने एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्तदान करके बचाई जान बुंदेलखंड रक्तदान समिति अरविंद कुमार को हृदय से आभार व्यक्त करती है।

तीजा मेला की शोभायात्रा में शामिल होंगी 35 झांकियां कमेटी ने सूची प्रशासन को सौंप मांगी अनुमति फोटो भरुआ सुमेरपुर। इस वर्ष कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला की शोभायात्रा में धार्मिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत पैंतीस झांकिया को शामिल किया जाएगा। श्रीकृष्ण लीला तीजा महोत्सव कमेटी ने झांकियों की सूची प्रशासन को भेजकर शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी है। उधर गुरुवार को देर शाम एसडीएम सदर ने सीओ सदर के साथ थानाध्यक्ष को लेकर पशु बाजार मेला मैदान,त्रिवेणी मैदान, छोटी बाजार, हरचंदन तालाब, श्रीकृष्ण मन्दिर,रामलीला मैदान आदि का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि झूला,चरखी, सर्कस बिना अनुमति के नहीं चलेंगे। तीजा महोत्सव की शोभायात्रा में इस बार भी 35 नयनाभिराम झांकियों को शामिल किया जाएगा। कमेटी ने झांकियां की सूची प्रशासन को सौंप कर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति मांगी है। उधर प्रशासन तीजा मेला को सकुशल संपन्न करने के लिए कमर कसकर तैयारी कर रहा है। गुरुवार को देर शाम एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, सीओ सदर राजेश कमल, थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने सभी कार्यक्रम स्थलों में पहुंच कर आयोजकों से जानकारी ली। उन्होंने साफ सफाई,बिजली, पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की निर्देश दिए। एसडीएम सदर ने कहा कि मेले में झूला, चरखी,सर्कस आदि बगैर अनुमति के नहीं संचालित किए जाएंगे।अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सुरक्षा के लिए तैनात होगा भारी भरकम फोर्स भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला को सकुशल संपन्न करने के लिए बांदा, महोबा, चित्रकूट से भारी पुलिस बल आएगा। इसकी स्वीकृति प्रशासन से मिल गई है। थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि तीजा मेला को सकुशल संपन्न करने के लिए हमीरपुर, कुरारा, ललपुरा, मौदहा,बिवांर व सिसोलर थाना के अलावा बांदा चित्रकूट महोबा से पुलिस बल आएगा। उन्होंने बताया कि मंडल के तीनों जनपदों से 6 इंस्पेक्टर, 30 सब इंस्पेक्टर, 100 कांस्टेबल, 20 महिला कांस्टेबल,तीन सेक्शन पीएससी बल के साथ दो फायर दस्ता तैनात किए जाएंगे। कस्बे को चार जोन में विभाजित करके सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। जनपद के सभी सीओ के साथ मेला मजिस्ट्रेट भी सुरक्षा में तैनात होंगे

Transcript Unavailable.

सुनील पाठक बने भाजपा जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हमीरपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश इकाई ने जमीनी कार्यकर्ता कुरारा क्षेत्र निवासी सुनील पाठक को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।सुनील पाठक के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष घोषित होने पर सुनील पाठक को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्त्ताओं के लिए फरमान जारी किया है।भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की है।जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने कुरारा थाना क्षेत्र के जखेला ग्राम निवासी सुनील पाठक को जिले की नई जिम्मेदारी दी है। भाजपाइयों ने युवा जिला अध्यक्ष का नाम सुनते ही खुश होकर सोशल मीडिया एवं फोन के माध्यम से बधाई देना शुरू कर दिया है।नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुनील पाठक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मंत्री एवं किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष तथा जिले के महामंत्री पद पर कार्य कर चुके हैं। सुनील पाठक 2013 में विराट विधायिका मनीषा अनुरागी के चुनाव प्रभारी रहे हैं।काफी लंबे अरसे से भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा रहे।सुनील पाठक को जिले की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपी है।इस दौरान सुनील पाठक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन का कार्य करेंगे। उन्हें संगठन के कार्यक्रमों को कृमन्वित करने का पूरा अनुभव प्राप्त है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.