Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चोरी का प्रयास कर रहे युवक को रंगे हाथ पकड़ा फोटो भरुआ सुमेरपुर। हाईवे में नवीन गल्ला मंडी के समीप बिल्डिंग मैटेरियल दुकान के बाहर खड़े ट्रक में चोरी करने का प्रयास करते समय चोर को दुकान में मौजूद लोगों ने रंगे हाथ दबोचकर पुलिस के सुपुर्द किया है। बीती रात नवीन गल्ला मंडी के समीप जगत ट्रेडर्स के बाहर खड़े ट्रक में कुंडौरा निवासी खिरुहीदीन 20 वर्ष चोरी का प्रयास कर रहा था। दुकान में मौजूद लोगों ने सीसीटीवी कैमरे से चोर को देखकर मौके पर ही दबोच लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द किया है। लोगों का आरोप है कि यहां पर खड़े होने वाले ट्रकों से कई बार मोबाइल आदि सामान चोरी हो चुका है।

पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर दो को भेजा जेल फोटो- हमीरपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी गांव स्थित नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणाधीन टंकी में बीते रोज हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों में से दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किए सामान बरामद हुए हैं। सदर कोतवाली प्रभारी दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कलौलीतीर से मुख्यालय की तरफ ई-रिक्शा में चोरी का सामान लेकर दो -तीन लोग जा रहे है। उपरोक्त सूचना मिलने सदर कोतवाली पुलिस के उ.नि.दिनेश प्रसाद, का.सन्दीप कुमार, का.सौरभ कुमार व का.बृजेश सिंह राठ तिराहा मोड के पास पहुंचे जहाँ सामने से आ रहे ई रिक्शा में लदा समान देखकर रोका गया तो उसमे बैठे 02 व्यक्ति भागने लगे जिन्हे घेर कर पकड लिया।पकड़ेगए अजय पुत्र रमेश उर्फ भल्ला व मोनू पुत्र आशाराम निवासी कुछेछा ने बताया कि वह अपने साथी आलोक यादव व विकास साहू के साथ मिलकर नमामि गंगे निर्माणधीन पानी की टंकी के पास से ई रिक्शा पर लदे फर्मे व गिलैण्डर मशीन नमामि गंगे निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास से चोरी की थी। बताया कि आलोक अपने घर के पास झाडी मे छुपाया था आज ई रिक्शा से सामान लादकर बेचने के लिये मुख्यालय की तरफ जा रहे थे।गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा दिया है।

Transcript Unavailable.

नवीन पीएचसी प्रांगण में बनेगा 50 शैय्या का आयुष्मान भारत अस्पताल फोटो भरुआ सुमेरपुर। शासन ने कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 शैय्या का आयुष्मान भारत अस्पताल बनाने की हरी झंडी दिखाई है। शुक्रवार को मुख्यालय से आई टीम ने नवीन पीएचसी में भूमि की नापजोख करके रिपोर्ट तैयार की है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाल ने बताया कि शासन ने नवीन पीएचसी भवन के पीछे 50 शैय्या के आयुष्मान भारत अस्पताल बनाने की हरी झंडी दिखाई है। शुक्रवार को मुख्यालय से आई टीम ने पीएचसी के पीछे खाली पड़ी जमीन की नापजोख करके रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने बताया की टीम ने आवास आदि के लिए कुछ भूमि कम बताई है। उसके लिए मौके पर आए नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने अस्पताल की बाउंड्री वाल से सटी हुई जमीन मुहैया कराने की बात कही है। इस पर टीम ने सहमति जताते हुए अस्पताल बनाने की हरी झंडी दिखा दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा। इस अस्पताल के बन जाने से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

मौदहा (हमीरपुर )मूल प्राकृतिक खेती किये जाने का प्रशिक्षण में मिट्टी के गुण कृषि विज्ञान तहसील क्षेत्र के एक गांव में पहुंच कर सैकड़ो किसानों कि उपस्थिति में गुण दोसो से प्रशिक्षित किया गया तथा प्राकृतिक ढंग से जल और मिट्टी का परीक्षण कर कृषकों का हौसला बुलंद कराया। बताते चलें की विकासखंड के भरसवा गांव के राजकुमार पांडे उन्नतशील कृषक के फार्म हाउस पर कृषि वैज्ञानिक ताराचंद बेलजी ने पंच महाभूत ज्ञान पर खेती करने वाले क्षेत्रीय किसानों को गुण सिखाएं जहां पर उन्होंने बताया कि भूमि माता है और गगन पिता है यह जब दोनों का सही समय पर मिलन होता है तो उससे कृषि उपजाऊ होती और कम लागत पर ही किसान बड़े स्तर की आमदनी कर सकता है इसी तरह वायु अग्नि जल सभी का अपना-अपना अलग महत्व है जो समय-समय पर कृषि को उपयोगी बनाने के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऊर्जा जल, संजीव जल, भस्म रसायन, जैव रसायन ,जीवाणु जल ,अन्य द्रव्य रसायन, छाछ द्रव्य रसायन आदि के बारे में भी उन्होंने विस्तार से किसानों को गोष्ठी के माध्यम से संपूर्ण जानकारी दी उन्होंने मिट्टी को ताकतवर बनाने की पद्धति के बारे में भी परीक्षण कर किसानों को सिखाया उनका कहना था कि मृदा परीक्षण के लिए अन्य खेत की 5 फुट गहराई तक कि मिट्टी लेना है 2 वर्ष की यह प्रक्रिया पूरी होते ही मिट्टी बहुत मुलायम हो जाती है मिट्टी से पूरे वर्ष भर सोंधी महक आती है। मिट्टी खाने वाले केंचुए भी आ जाते हैं। मिट्टी में पानी सूखने की क्षमता भी बढ़ जाती है तथा भौतिक रासायनिक परिस्थितियों के आधार पर परिवर्तन संभव हो सकता है। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार पांडे राजकुमार सिंह उत्तम सिंह गोपाल दास पालीवाल इंद्रजीत सिंह नन्ना रामभवन सिंह पूर्व शाखा प्रबंधक बलराम दादी आदि सैकड़ो प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

मौदहा (हमीरपुर) कई दिनों से हो रही बारिश जलभराव व नदी नालों का जलस्तर धीरे-धीरे अब घटने लगा है।नगर से ग्रामीण क्षेत्र से संपर्क कट गया था अब वह पुरी तरह से संचालित हो रहा है हैं। मौदहा तहसील के चंद्रावल नदी, सिहोर नाला, श्याम नाला सहित आधा दर्जन से अधिक छोटे बड़े नालों में जल स्तर बढ़ने से उफान आ गया था। मौदहा बांध के फाटक खुले जाने के बाद से और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण उफान पर थे। जिस कारण नगर से ग्रामीण क्षेत्र का संपर्क भी पूरी तरह बाधित हो गया था। रात से जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है और सभी ग्रामीण क्षेत्र का आवागमन बहाल हो गया है इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और कई दिनों के बाद ग्रामीण आवश्यक कार्य हेतु नगर में आवागमन करते देखे गए इस संबंध में उप जिला अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मौदहा बांध के सभी फाटक बंद कर दिए गए हैं और जलस्तर पूरी तरह समान्य हो गया है।

Transcript Unavailable.

पीएम आवास योजना में आठ लाभुकों को नहीं मिली दूसरी किस्त तीन दिनों में दूसरी किस्त ना मिलने पर अनशन की दी चितावनी फोटो- हमीरपुर।प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी हो या ग्रामीण कहीं भी लाभुकों को किस्त मिलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुस्करा विकास खंड में ऐसे आठ परिवारों को दूसरी किस्त के लिए टकटकी लगी हुई है। जिससे वहां के लाभुकों में जबरदस्त आक्रोश है।स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को मुख्यालय पहुंच डीएम से शिकायत की है।उन्होंने तीन दिन में दूसरी किस्त ना आने पर अनशन पर बैठने की चितावनी दी है। मुस्करा विकास खंड के बांधुर खुर्द गांव निवासी विजय पाल, राममिलन, संजय, शिवराम, लालाराम कोशिल्या, जगभान व छिद्दू ने कलेक्ट्रेट में डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पहली किस्त 16 फ़रवरी को आयी थी। मकान बनवाने के लिए पहली किस्त मिलने के साथ ही उन्होंने अपने पुराने घर को तोड़कर उस पैसे से नया निर्माण शुरू कराया।अब आगे के निर्माण के लिए दूसरी किस्त समय पर नहीं मिलने से घर अधूरा पड़ा हुआ है। लोग छप्पर डाल कर गुजर बसर कर रहे है।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से डीएम से मांग की है कि द्वितीय किस्त का भुगतान अविलंब कराया जाए। आशियाने के आस में गरीबों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।इसके साथ ही उन्होंने ज्ञापन में तीन दिनों में दूसरी किस्त ना मिलने पर अनशन करने चितावनी भी दी है।