चर्चा का विषय बनी नगर पंचायत की स्वच्छ भारत मिशन झांकी फोटो भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के ऐतिहासिक तीजा महोत्सव की शोभा यात्रा में नगर पंचायत की ओर से शामिल कराई गई स्वच्छ भारत मिशन की दोनों झांकियों कि कस्बे में खूब चर्चा हो रही है लोगों को कहना है की सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने का यह सराहनीय तरीका है। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी कुलकमल सिंह ने कस्बा वासियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी दो झाकियों को तीजा महोत्सव की शोभायात्रा में शामिल कराया था। इन झांकियों में नियमित साफ सफाई अभियान के साथ-साथ सुखा एवं गीला कचडा अलग-अलग रखने का संदेश दिया गया था। नगर पंचायत ईओ की ओर से इस कदम को कस्बावासी खूब सराह रहे हैं। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक तौर पर ऐसे कार्यक्रमों में स्वच्छता का संदेश देना काबिले तारीफ है। इससे लोगों के अंदर जागरूकता पैदा होती है।

दिन में आयोजित हुआ दंगल और आल्हा गायन नदी बेतवा की लड़ाई सुन फड़क उठी भुजाएं भरुआ सुमेरपुर‌। तीजा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को रामलीला मैदान में बुंदेलखंड के मशहूर आल्हा गायको ने नदी बेतवा की लड़ाई का सुंदर वृत्तांत सुनाकर जमकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का शुभारंभ केपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश शिवहरे ने किया। वहीं पशु बाजार मेला मैदान में विशाल दंगल सम्पन्न हुआ। जिसमें नामी गिरामी पहलवानों ने सुंदर दांव पेच दिखाकर एक दूसरे को चित करने का प्रयास किया। छोटी बाजार में रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें परशुराम लक्ष्मण संवाद खूब सराहा गया। तीजा महोत्सव के दूसरे दिन रामलीला मैदान में बुंदेलखंड के मशहूर आल्हा गायक चंद्रभान यादव, जयसिंह यादव, वंश गोपाल, उदय सिंह, विनोद यादव, दीक्षा यादव, लल्लू सिंह, अनुरुद्ध सिंह, महावीर प्रजापति, प्रतीक्षा यादव, शमीम अहमद ने नदी बेतवा की लड़ाई का सुंदर वृत्तांत सुनाकर लोगों में जोश भर दिया। खटखट तेगा बोले, चमचम होए तलवार जैसा गायन सुनकर लोगों की भुजाएं फड़क उठी। यहां संपन्न हुए कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका मुन्नीलाल अवस्थी, विष्णु दयाल फौजी, राम सजीवन निषाद ने निभाई यहां पर आल्हा सुनने के लिए ताहिर खान, बदलू फौजी, सुरेश यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। वहीं पशु बाजार मेला मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल दंगल का आयोजन संपन्न कराया गया। दंगल में बुंदेलखंड के अलावा कानपुर, फतेहपुर, औरैया, इटावा, आगरा आदि जगहों से आए पहलवानों के मध्य रोचक कुश्ती संपन्न हुई। दंगल देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं छोटी बाजार में रामलीला का मंचन कराया गया जिसमें परशुराम लक्ष्मण संवाद को खूब सराहा गया।

तीजा देखकर वापस जा रहे हैं बाइक सवारों से छीनी मोबाइल व नगदी रात 1:00 बजे टेढ़ा के पास हुई घटना भरुआ सुमेरपुर। बीती रात कस्बे से तीजा महोत्सव देखकर वापस जा रहे बाइक सवार युवकों से चार बाइक सवार युवकों ने टेढ़ा के समीप रोककर दो मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, नगदी छीनकर फरार हो गए। पीड़ित युवकों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पैलानी थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव निवासी वीरेंद्र सोनकर अपने साथी दीपू के साथ तीजा महोत्सव देखकर रात 1:00 बजे बाइक से चंदवारा जा रहे थे। टेढ़ा गांव में नरहे बाबा आश्रम के समीप दो बाइको से आए चार युवकों ने घेर लिया और दो मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, एक हजार नगद छीनकर फरार हो गए‌। पीड़ित युवकों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस का कहना है कि युवकों के साथ लूट नहीं हुई है। इन्होंने अपने मोबाइल आदि कहीं गिरा दिए हैं। मामले की जांच का आश्वासन देकर पुलिस ने युवकों को टरका दिया है।

कोटा चयन प्रक्रिया में में मनमानी का लगाया आरोप खुली बैठक में कोटा चयन कराने की डीएम से की मांग फोटो- हमीरपुर। सरीला विकास खंड के पुरैनी गांव में सरकारी राशन की दुकान चयन प्रक्रिया में मनमानी कर चयन कराने का आरोप लगाते हुए नाराज दूसरे आवेदक के समर्थकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच अतिरिक्त अधिकारी को ज्ञापन सौंप चयन प्रक्रिया की जाँच करवाने व खुली बैठक कर सक्षम अधिकारी के समक्ष कोटा चयन करने की मांग की है। सरीला ब्लॉक के पुरैनी गांव निवासी सुमन कुमारी की अगुवाई में ग्रामीणों ने दिए ज्ञापन में कहा कि गांव में सरकारी राशन की दुकान का प्रस्तावित करने के लिए बीते सोमवार के दिन चुनाव हुआ जिसमें दो उम्मीदवार आमने-सामने थे। वही इस चुनाव में सुमन कुमारी गुप्ता और राजेश तिवारी ने अपनी दावेदारी की। शर्तो के आधार पर चुनाव में अधिक संख्या में हाथ उठाकर समर्थन मिलने वाले उम्मीदवार को दुकान आवंटित करने का फैसला हुआ। जिसके लिए उपस्थित ग्राम प्रधान राजेंद्र राजपूत ,सचिव कुलदीप, धीरज कुमार ,मुकेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम राजपूत, ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र राजपूत सहित गांव के राशन कार्ड धारक उपस्थित हुए। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान और उपस्थित कर्मचारियों ने सुमन कुमारी के समर्थकों को हटाकर राजेश तिवारी के समर्थक के हाथ उठाकर चुनाव संपन्न कर लिया। जिसमें राजेश तिवारी को विजय घोषित कर दिया। सुमन ने आरोप लगाते हुए बताया कि राधेश्याम राजपूत द्वारा साफ शब्दों में बोला जा रहा है की सुमन कुमारी के समर्थक हाथ उठाएं लेकिन वहां उपस्थित किसी भी ग्रामीण ने अपना हाथ नहीं उठाया क्योंकि वहां उपस्थित सभी समर्थक राजेश तिवारी के थे और उनके चुनाव स्थल से समर्थकों को हटा दिया था जिसके वजह से कोई हाथ नही उठा सका। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कोटा चयन को निरस्त कर चयन प्रक्रिया की जाँच की जाए। इसके साथ ही सक्षम अधिकारी के समक्ष खुली बैठक करवा कर कोटा चयन किया जाने की मांग की है। इस दौरान धर्मेंद्र, ब्रजनारायण, गुलाब, धीरेन्द्र, महेंद्र सिंह, राजेश, विजय सिंह, शिवम राजपूत प्रदीप कुमार, नवल किशोर, गोमती, कपूरी सहित दो दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

फ़र्ज़ी एफ आई आर मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.