स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मेजबानी में राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मौदहा, राठ, कुरारा, हमीरपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीप्रकाश पाल ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आगामी अभियानों के प्रमुखों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। इससे पूर्व यमुना पुल पर उनका पार्टी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।

गंभीर हालत में मौदहा सीएचसी से रेफर की गई गर्भवती की गुरुवार की सुबह जिला महिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतका के परिजनों ने सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है

आकाशीय बिजली गिरने से बीते मंगलवार को महिला की मौत के बाद गुरुवार के दिन सदर विधायक व एसडीएम ने मृतक महिला के पति को चार लाख रुपए का स्वीकृति पत्र देते हुए आश्वासन दिया कि जल्दी ही खाते में यह राशि भेज दिया जाएगा। बीते मंगलवार को सिसोलर थानाक्षेत्र के भुलसी मोड पर बकरियां चरा रही दो महिलाएं सिया सखी व लीला एक छतरी के नीचे बैठे होने पर आकाशी बिजली की चपेट में आ गई थी।

किसवाही, परहेटा, गढ़ा, बैजेमऊ जैसे आधा दर्जन गांवों की हजारों की आबादी चंद्रावल नदी किनारे अंतिम छोर पर बसी हुई है। आजादी के 75 वर्ष गुजरने के बाद भी यहां के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांव की शिक्षा की बात करें तो गांव के स्कूली बच्चों को पढ़ने के लिए रोज नदी पार करके मुंडेरा गांव जाना पड़ता है। आजकल नदी में पानी है तो पुरानी नावों पर बच्चे भरकर नदी पार करने को मजबूर हैं। हमेशा हादसे का डर बना रहता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.