Transcript Unavailable.

बडोखर ब्लॉक के कतरावल गांव की रहने वाली माया देवी बताती है कि उनकी सास को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा जिला के मोहला कहानीपर से पूजा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनका विधवा पेंशन नहीं बन रहा है। उन्होंने मोबाइल वाणी से आग्रह किया है की उनकी मदद करें

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पुरानी पेंशन बहाली योजना मंच के बैनर तले रेलवेकर्मियों ने स्टेशन परिसर के बाहर चार दिन तक भूख हड़ताल की। गुरुवार को समापन हुआ। इसमें बांदा, महोबा, चिकूट और हमीरपुर के कर्मचारी शामिल रहे। एनसीआर मेन्स यूनियन कार्यालय शाखा सचिव पीके सिंह ने कहा कि पुरानी पेन्शन बहाली तक ऐसे ही संघर्ष जारी रहेगा।

Transcript Unavailable.

बांदा -आज दिo 11.01.24 को पुरानी पेंशन बहाली योजना मंच (NJCA) के तहत हो रही भूख हड़‌ताल के आज चौथे एवं आखरी दिन भी रेलवे एवं चारों जनपदों (बाँदा, महोबा, चिकूट, हमीरपुर) के कर्मचारियों ने बढ़चर कर सहभाग किया लयभग २०० से अधिक कर्मचारियों ने भूख हड़ताल में शामिल हो कर सरकार का ध्यान आर्कषित किया। नार्य सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन कार्यालय में जारी भूख हड्‌ताल को शाखा सचिव श्री पी. के. सिंह ने सम्बोधित करते हुये कहा कि पुरानी पेन्शन बहाली तक ऐसे ही संधीष जारी रहेगा। सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री आर के दिवेदी ने भूख हड़ताल में बैठे हुए कर्मचारीयों को धन्यवाद देते हुए आगे बड़े संघर्ष हेतु तैयार रहने को कहा राज्य कर्मचारी परिषद के मंडल अध्यक्ष श्री ओ. पी. मिश्रा एवं विशिष्ट BTC प्रदेश संगठन मंत्री डॉoसी. बी. चक्रवर्ती, जिला मंत्री रा०कर्म ०संगठन श्री राम कृष्ण त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष राजस्व संग्रह अमीन जागेश्वर आजादस, जिला मंत्री श्री संजय कुमार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संध जिला मंत्री श्री रामदेव सिंह ,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कोसा अध्यक्ष शिवकरण तिवारी शाखा संयुक्त सचिव वीरेंद्र चतुर्वेदी, श्यामेन्द्र गुप्ता, मोहित सोनी ने मंच को सम्बोधित करते हो पुरानी पेन्शन बहाली पर जोर दिया। म' एन. सी. आर. एम. यू की महिला शाखा से वर्षा पाण्डे, काजल, श्रीमती मुलिया बाई, श्री मती लता ने भी मंत्र से सम्बोधित करते हुए OPS बहाली की मांग की। सिचाई संघ से की सरदार सिंह जी. डिप्लोमा इंजी. संघ के से शिवकुमार राठौर पंचायती राज विभाग से विशाल नलकूप खंड से सन्तोष पाण्डे , जिला मंत्री परिषद् चित्रकूट से कृष्णपाल सिंह विद्युत विभाग संगठन से अनिल सहित कई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे मंच का संचालन श्री डीसी श्रीवास्तव (पूर्व सैनिक)शिक्षा विभाग ने किया उक्त चार दिवसीय भूख हड़ताल के कार्यक्रम में प्रत्येक दिन कर्मचारियों ने बढ़चड कर भाग लिया आज भी कार्यक्रम में श्री अतुल यादव उपाध्यक्ष, राजेश विश्वकर्मा,जसवंत कुमार, मनोज तिवारी ,पी पी गुप्ता, ईश्वर दयाल, दिनेश कुमार ,अंजनी ,द्वारका प्रसाद, गणेश प्रसाद अशोक वर्मा प्रेम का पांडे के के गुप्ता सुनील दिक्षित, सर्वेश, राहुल तिवारी ,रवि शंकर गुप्ता ,जगदीश प्रसाद पाल, विनीत दीक्षित ,योगेंद्र साहू, राजेश मिश्रा सहित लगभग दो सैकड़ा से अधिक रेलवे एवं राज्य के कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में रेलवे शाखा सचिव श्री पी के सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और संघर्ष जारी रखने का आशावासन दिया।

Transcript Unavailable.

डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। डीएम के पहुंचने के बावजूद सात अफसर आए ही नहीं। इससे डीएम का पारा चढ़ गया। सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। समाधान दिवस में कुल 78 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया।