बांदा के खस्ताहाल सड़कों के जल्द अच्छे दिन आएंगे। लोक निर्माण विभाग ने 236 किलोमीटर लंबे ज़िला सहित 97 ग्रामीणों मार्गों को निर्माण के लिए चालू वित्तीय 2024-25 की नवीनीकरण योजना शमिल किया है।
उत्तरप्रदेश राज्य के बांदा जिले से विवानी ने मोबाईल वाणी पर फल मंडी के भाव के बारे में मिली जानकारी अनुसार फलों के नाम के अनुसार फल भाव की खास खबर की बात बताई
उत्तरप्रदेश राज्य के बांदा जिले से विवानी ने मोबाईल वाणी पर सब्जी मंडी के भाव के बारे में मिली जानकारी अनुसार सब्जियों के नाम के अनुसार सब्जी भाव की खास खबर की बात बताई
जनपद बांदा यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता बढ़ाने हेतु अभियान के तहत आम जनमानस को जागरुक किया गया पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात श्री राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर शहर बांदा के प्रमुख चौराहों महाराणा प्रताप चौराहा व बाबूलाल चौराहा पर यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा जो चालक बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाते पाये गये उनके चालान किये गये व जागरूक किया गया नेहरू युवा केन्द्र, बांदा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्री विनीत गहलावत जी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन के रूप में आयोजित किया गया। जिसमे 15 छात्राओं व 10 छात्रों के द्वारा पाँच दिवसीय कार्यक्रम में शहर के मुख्य चौराहों महाराणा प्रताप, कचहरी चौराहा, कालू कुंआ, बाबूलाल चौराहों मे यातायात पुलिस के सहयोग से लोगों को पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई बता दें कि राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन विगत 12 जनवरी को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया था जिसमें 25 वैलेंटरस को यातायात के बारे में प्रशिक्षित कर यातयात के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था। इसी क्रम में आज स्कूली बच्चों के साथ मिलकर यातायात मार्ग का इस्तेमाल करने वालों को जागरूक किया गया और यातायात प्रभारी राजेश कुमार वर्मा के द्वारा हिदायत भी दी गई हमेशा यातायत नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें। सड़क सुरक्षा समापन कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के एमटीएस रवि अवस्थी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवेन्द्र शिवहरे, पीटीएस चन्द्रभान, यातायात पुलिस तथा प्रतिभागी क्रमशः शालिनी, प्राची, सपना, ज्योत्सना, रोशनी, संजय, पुरुषोत्तम, विवेक, सुमित, सुघर, नितेश, रावेन्द्र, राहुल, युवराज, आदर्श, कोमल, सीता, स्वाती, अनुराधा, विघा, अंशिका, रिया, अस्था व अनामिका उपस्थित रहे।
बबेरू/बांदा: विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद बांदा के बबेरू क्षेत्र के निलाथू गांव मे नागू बाबा सेवा समिति की ओर से आयोजित विराट दो दिवसीय दिवारी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें दिवारी मेले में दूर दराज से आयी दिवारी नृत्य कलाकार टीमें अपना प्रदर्शन दिखाया, जहां दिवारी नृत्य कलाकार टीम गौशाला भुजौली का अच्छा प्रदर्शन रहा जिनके प्रदर्शन ने दर्शको का मन मोहने का कार्य किया, वहीं बडोखर की नन्ही नन्ही बालिकाओं ने भी दिवारी नृत्य कर प्रदर्शन दिखाया जिसमें बडोखर की लडकियों नें बुंदेलखंड के साथ निलाथू के दिवारी नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सांसद ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. जहां इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल व जिला पंचायत सदस्य अरूण सिंह पटेल के साथ कमेटी प्रबंधक मनीष पटेल व अध्यक्ष अनिल पटेल ,कोषाध्यक्ष शिवविलास पटेल,रामनारायण यादव,मतोला सिंह परिहार,महेन्द्र पटेल,शिवबरन, दिलीप पटेल,सुमित,भोजराज, अवधेश आदि कमेटी सदस्य व कार्यकर्ता व दर्शक उपस्थित रहें.
दोस्तों, “चलो चलें" इस एपिसोड में में आप सुनेंगे अयोध्या के बारे में, जो अयोध्या के साथ ही साकेत और अवधपुरी भी है। यहाँ आप जानेंगे अयोध्या शहर के इतिहास से लेकर भूगोल तक, खाने के ठिकानों से लेकर घूमने की जगहों तक सबकुछ, जानेंगे उस शहर के बारे में उस शहर के लोगों से कि वे क्या खाते हैं और कहां घूमते हैं ? ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें...
हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हो जाइए तैयार, हंसने-हंसाने के लिए...
सर्दी के मौसममे के साथ आने वाले के लिए तीमारदरों के लिए शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल में रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है।
सामूहिक विवाह समारोह मे जीआईसी के मैदान पर प्रशासन ने 701 जोड़ों का विवाह करवाया।
बांदा। शासन के निर्देश पर सर्दी के मौसम मे ज़िला अस्पताल को अलर्ट मोड मे रखा गया है। भी मरीज के सीटी स्कैन वी एक्स रे रात में भी होंगे।