शिक्षा के अधिकार के तहत सत्र 2024-25 के लिए निजी स्कूलों मे गरीब घरों के बच्चों को निजी स्कूलों मे निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

अतर्रा के ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज मे समुदायिक स्वास्थ केन्द्र के एलटी राम नरेश दिनेश आदि स्वास्थ कर्मियों के की और से कॉलेज के 119 स्वास्थ वा ब्लड ग्रुप टेस्ट की जांच की गई।

घरेलू गैस के तर्ज पर अब स्कूलों मे एडीएम की रसोई के लिए गैस की ऑनलाइन बुकिंगहोगी।

सुनिए बांदा फल मंडी भाव जो कुछ इस प्रकार से है

सुनिए बांदा सब्जी मंडी भाव जो कुछ इस प्रकार से है।

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं नंबर 3.

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

बांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला गोयरा मुंगली का है जहां पर गोयरा मुंगली क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -2 का फाइनल मुकाबला बुधवार को मौदहा व छिमौली की टीम के बीच खेला गया* ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राहुल भैया बगिया वाले व प्रमोद गौतम, रामू अजुबा ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद फाइनल मैच मुकाबले का फीता काट कर शुभारंभ किया। टांस मौदहा वरियर्स ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 155 रन बनाये रोहित अरोड़ा 44, व सानू 56 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरी छिमौली इलेवन की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में ही 2 विकेट से मैच फाइनल मुकाबला जीत लिया सबसे ज्यादा श्रेयांस ने 21 गेंदों में 14 छक्के लगाए लगाकर 92 रनों की शानदार पारी खेली वहीं 3 छक्के लगाकर हैट्रिक भी लगाई जिसमें मुख्य अतिथि राहुल भैया ने 21000 रूपए नगद पुरस्कार दिया,मैन ऑफ द मैच व मैंन आफ द सीरीज भी श्रेयांस बने। मुख्य अतिथि राहुल भैया बगिया वाले ने विजेता टीम छिमौली को 35000 हजार रुपए व ट्राफी और उपविजेता रही मौदहा वरियर्स टीम को भी 15000 रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम टूर्नामेंट मैच में अंपायरिंग - खुदरत, शब्बीर , कॉमेंटेटर-समीर खान , राकेश, स्कोरिंग-सद्दाम मुख्य अतिथि राहुल भैया बगिया वाले, प्रमोद गौतम, रामू अजुबा, विश्वनाथ, गौतम, मनोज, इस कार्यक्रम के संचालक शेरा खान व गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

उत्तर प्रदेश राज्य के बाँदा से रेवा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं की तालाब का सौंदर्यीकरण 2.18 लाख से किया जायेगा अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें