बांदा -समूह की महिलाओं में आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के माध्यम से प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री युवा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया पूरा मामला बांदा जिला के ब्लॉक बिसंडा, बड़ोखर ,नरैनी ,तिंदवारी बबेरू ,जसपुरा, कमासिन , महुआ का है राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिन महिलाओं को जिम्मेदारी गई थी महिलाओं ने अपनी जिम्मेदारी को सही से निभाया भरपूर मेहनत किया इसके अलावा दिए कार्य एवं सामुदायिक शौचालय का कार्य भी सोपा गया था 3 साल से लगभग समूह की महिलाओं ने सरकार के द्वारा जो काम दिया गया था इस कार्य को हमने जिम्मेदारी से उठाया है और समूह की महिलाओं ने बताया कि हमारा मजदूरी नही दिया गया स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संबंधित विभाग के अधिकारियों के लगभग ढाई वर्ष से चक्कर काटे लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के पति जो मजदूरी करके लाते हैं इस मजदूरी से हम सरकार का काम करें लेकिन सरकार हमारी ध्यान नहीं दे रही है हमने जो मेहनत किया है उसकी मजदूरी समय से दे समूह की महिलाओं ने प्रधानमंत्री से मांग किया है कि हमारी मजदूरी का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा की स्थिति में सन 2024 की लोकसभा चुनाव में हम वोट का बहिष्कार करेंगे और सरकार के द्वारा जो हमको कार्य दिया गया है उस कार्य को हम नहीं निभा पाएंगे अगर हम संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा हमको धमकी दी जाती है कि आपके ऊपर मुकदमा लिखवा देंगे और हमको अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाता है और समूह की महिलाओं ने एन आर एल एम मिशन के तहत काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी जल्द से जल्द भुगतान किया जाए एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की भी मांग की है और दो सप्ताह के अंदर समूह की महिलाओं की मजदूरी नही मिली तो समस्त महिलाएं इको गार्डन लखनऊ में अनशन करने के करेंगी द जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी भारत सरकार एवं राज्य की उत्तर प्रदेश सरकार की होगी ज्ञापन में सम्मिलित महिलाए शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ यूपी रामबाई प्रजापति ,चंद्रकाती पटेल,सीमा देवी,गुड़िया,सुशीला ,गोमती, श्यामा,आशा आदि।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ब्लॉक इकाई बड़ोखर खुर्द के निर्वाचन में जसवंत सिंह परिहार ब्लॉक अध्यक्ष एवं अरुण कुमार साहू ब्लॉक महामंत्री चुने गए* बांदा - राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बांदा ब्लाक इकाई बड़ोखर खुर्द का निर्वाचन ब्लॉक संयोजक सुधींद्र बाबू दीक्षित के नेतृत्व में नटराज म्यूजिक महाविद्यालय में संपन्न हुआ। निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार शिवहरे , पर्यवेक्षक के रूप में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ,मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह उपस्थित रहे । निर्वाचन कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उपस्थित निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं मुख्य अतिथियों के स्वागत के उपरांत निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। निर्वाचन प्रक्रिया के क्रम में उपस्थित शिक्षकों द्वारा नामांकन फॉर्म क्रय किए गए और उनको भरकर ससमय जमा किया गया। निर्वाचन अधिकारी महोदय ने प्राप्त समस्त नामांकन प्रपत्रों का अवलोकन एवं जांच करने के बाद पाया कि अध्यक्ष पद हेतु जसवंत सिंह परिहार, महामंत्री पद हेतु अरुण कुमार साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु लाल बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु राघव कुमार मिश्रा, संयुक्त मंत्री पद हेतु शशि गुप्ता , उपाध्यक्ष पद हेतु अरविन्द विश्वकर्मा, चंद्रा राजे, व ममता सिंह के आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों की सूचना करने के उपरांत निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा नामांकन वापसी का समय दिया गया। किसी भी शिक्षक ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक महोदय ने पाया कि सभी एकल पदों हेतु एक-एक आवेदन ही प्राप्त हुए हैं अतः सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद हेतु तीन आवेदन प्राप्त हुए । जिस पर निर्वाचन पर्यवेक्षक महोदय ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संविधान के अनुसार उपाध्यक्ष पद पर पांच व्यक्ति हो सकते हैं और तीन ही आवेदन प्राप्त हुए अतः उपाध्यक्ष पद पर प्राप्त तीनों नामांकित शिक्षक/शिक्षिकाओं को उपाध्यक्ष घोषित किया गया। जिलाध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा शेष पदों के विस्तार की जिम्मेदारी नवनिर्वाचित ब्लॉक कमेटी को दी गई कि 15 दिवस के अंदर संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर लें। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा के उपरांत मुख्य अतिथि पंकज सिंह जी द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया। अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। उक्त निर्वाचन कार्यक्रम में निर्वाचित पदाधिकारी, मुख्य अतिथियो के अतिरिक्त दिलीप सिंह,संतोष कुमार मिश्रा, सुधींद्र बाबू दीक्षित,शिखा खरे, अमित वर्मा, दिनेश पटेल, इनायत बाबू ,चंद्रप्रकाश धारिया, राजेंद्र कुमार द्विवेदी, बाबूराम, धनंजय,संतोष सिंह, भारत सिंह, योगेंद्र दीक्षित, हरिकांत, रामप्रकाश खरे, आशुतोष शुक्ला,गणेश प्रसाद कुशवाहा, अनुराग सिंह, प्रवेंद्र सिंह तोमर, दिनेश गुप्ता , शिवाकांत, सैय्यद गुलाम हमदानी, शिवचन्द तिवारी,अमरनाथ आदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे। रामप्रकाश खरे द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कोषाध्यक्ष मनोज सिंह द्वारा किया गया।

सैकड़ो की संख्या में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन प्रशासन की अनदेखी के चलते राजकीय इंटर कॉलेज के जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं छात्र-ABVP जीआईसी के जर्जर भवन में दो पालियों में शिक्षा ग्रहण करते हैं 1400 से अधिक छात्र भवन की टेक्निकल जांच रिपोर्ट में पहले ही राजकीय इंटर कॉलेज के भवन को घोषित किया जा चुका है जर्जर जल्द से जल्द भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़े आंदोलन के लिए होगा बाध्य -ABVP जिलाधिकारी ने छात्रों को समस्या के जल्द समाधान का दिलाया भरोसा मामला राजकीय इंटर कॉलेज बांदा के जर्जर भवन का है।

बांदा। -कालूकुआं मोहल्ले में टप्पेबाज एक बुजुर्ग महिला को उसकी घर की परेशानियां का समाधान करने का झांसा देकर उसके जेवरात उतरवाने के साथ ही पर्स ले गए। गेंदकली पत्नी छेदीलाल शुक्रवार दोपहर चप्पल की मरम्मत करवाने चौराहे गई थी। दुकान के समीप बैठे दो अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग महिला को उसके घर की समस्याओं के सामधान का झांसा दिया। दोनों शातिरों के झांसे में आई बुजुर्ग महिला ने अपने जेवर उतार कर दे दिए। होश आने पर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। लेकिन इससे पहले शातिर नौ-दो ग्यारह हो चुके थे। शातिर पीड़िता का पर्स भी ले गए थे। पीड़िता ने मामले की तहरीर चौकी पुलिस को दी।

बांदा की रामपुर गौशाला भी बदहाल, बिना व्यवस्थाओं के गौवंश मरने को मजबूर बांदा, 02 दिसंबर 2023 बांदा जनपद के जसपुरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में गौ रक्षा समिति के तहसील अध्यक्ष पवन द्विवेदी अपनी टीम के साथ रामपुर गौशाला में निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि तीन गौवंश मरणासन्न की स्थिति में थे , एक गोवंश को कुत्ते नोच रहे थे तथा चरही खाली थी वहां पर न ही पानी की व्यवस्था थी और न ही पानी पीने की। उन्होंने बताया कि यहां का हल काफी खराब है तथा गौवंश बिना चारा भूषा पानी के मरने को मजबूर है। वहीं ठंड को देखते हुए भी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था गौवंशो के लिए नही पाई गई। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने इस विषय के संबंध में कहा कि यह बहुत ही गलत कार्य गोवंश के साथ हो रहा है, हमे लगातार जानकारी मिल रही है कि गौशालाओं के हालात काफी खराब चल रहे हैं तथा रामपुर गौशाला में जो मौजूदा हालात पाए गए हैं वे काफी चिंताजनक हैं और जिम्मेदार लगातार लापरवाही कर रहे है जिससे गौवंश आए दिन दम तोड रहे हैं, जिलाध्यक्ष ने आगे कि गौशालाओं की व्यवस्था समुचित रूप से किया जाना अति आवश्यक है इसलिए समिति जिला प्रशासन से मांग करती है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर गौशालाओं की व्यवस्थाओं को जाकर देखे एवं किसी भी प्रकार की कमी होने पर जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें।

बाँदा-पीआरडी के जवानों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन,पीआरडी जवानों की नियमित करने और महिला ओ को ड्यूटी में लगाने को लेकर मुख्यमंत्री से की अपील,समय से वेतन का भुगतान न होने के कारण भरण पोषण की समस्या से जूझता है पीआरडी जवान,जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Transcript Unavailable.

बांदा -शनिवार 2 दिसंबर 2023 को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर आत्महत्या रोकथाम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इसका उद्घाटन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीपाली गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ0 रिजवाना हाशमी ने बताया कि आत्महत्या अक्सर निराशा के चलते की जाती है, जिसके लिए अवसाद, द्विध्रुवीय विकार, मनोभाजन, शराब की लत या मादक दवाओं का सेवनजैसे मानसिक विकारों को जिम्मेदार ठहराया जाता है। साइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने बताया कि तनाव के कारक जैसे वित्तीय कठिनाइयां या पारस्परिक संबंधों में परेशानियों की भी अक्सर एक भूमिका होती है। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा ने बताया आत्महत्या एक अभिशाप की तरह पूरे समाज में फैल रहा है इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है । प्रातः उठकर योग प्राणायाम, परिवार के साथ समय बिताना शामिल है। कॉलेज की प्रवक्ता डॉ सबीहा रहमानी ने छात्राओं को बताया कि यदि आत्महत्या के विचार आते हैं तो अपने मन की बातें शेयर करें ,अच्छी नींद ले ,लोगों से घुले मिले, व म्यूजिक सुने। कार्यशाला में आरोग्य भारती के जिला संयोजक तरुण खरे ने छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की सलाह दी तथा सूक्तियां व उदाहरण के माध्यम से जागरूक किया। कार्यशाला में संदीप सामंत सिंह आदित्य प्रताप सिंह ने अपने विचार रखें। सहायक अशोक कुमार ने छात्राओं को पंपलेट बताकर जागरूक किया। प्राचार्या दीपाली गुप्ता ने जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया व पुनः ऐसे जागरूकता पूर्ण कार्यक्रम करने का आग्रह किया। कार्यशाला के पश्चात छात्राओं से प्रश्नोत्तरी कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। मनोरोग चिकित्सक डॉ हरदयाल व श्री अनुपम त्रिपाठी द्वारा जेल विजिट की गई तथा मानसिक रोगियों का उपचार किया गया।

*BREAKING NEWS BANDA* *बांदा* *मौसम का बदला मिजाज बांदा जनपद में आज काले घने कोहरे का असर हुआ शुरू सुबह‌ 6बजे होते ही मौसम का मिजाज बदल गया आपको बता दें कि आज सुबह से ही घना कोहरा छाता रहा और सुबह होते ही लगातार घना कोहरा और तेजी से बढ़ रहा है, मौसम पूरी तरह से बदल गया है। सुबह होते ही हमने देखा आसमान में घना कोहरा छाया रहा ,स्थानीय लोग बाहर कम ही दिखाई दिये तो वहीं रोड में चलने वाले गाडी, वाहन ट्रक आदि गाड़ियों की रफ्तार कम हो गई वाहन ट्रक अपनी लाइट जला कर निकलते हुए दिखाई दिये हैं।

बाँदा l जनपद में खाद के लिए तीन बजे सुबह से लाइन में किसान लगते है l किसनो का कहना है कि सुबह 11:00 बजे टोकन बाटे जाते है l सर्दी के दिनों में दिन छोटे होते है शाम जल्दी हो जाने के कारण खाद केंद्र जल्दी बंद होने के वजह से किसानो को समय पर खाद नहीं मिल पती कुल 600 टोकन बाटे गए हैं टोकन में भी अंगूठा लगाने में दिक्कत होती है जब अंगूठा लगता है तभी खाद मिलती है l कभी अंगूठा लगता है या नहीं लगता है इससे खाद लेने में दिक्क्त होती है l कई किसान बिना खाद के घर चले जाते है l जो किसान पास के गाँव से होते वह अपने घर चले जाते है जो दूर के गाँव के होते है वह रात में मंडी समिति में रुक जाते है l किसान किसान संजय निवासी करहिया का कहना है की तीसरे दिन आए से आए हुए हैं 2 दिन पहले केंद्र बंद था बंद होने के एक दिन पहले आए थे l आज लेट हो गए हैं l टोकन नहीं मिला इसलिए खाद नहीं मिल पाई है l किसान मुन्नीलाल निवासी महोखर ने बताया की डीएपी खाद लेने आए थे डीएपी नहीं मिली l यूरिया का टोकन मिला टोकन नंबर 83 है l इनका कहना है कि सुबह 3:00 से बैठे हुए है l यूरिया खाद अभी तक नहीं मिली यूरिया या डीएपी नहीं मिलती है तो बाजार से लेने को मजबूर होंगे नमूना के रूप में बाजार से लेकर चेक किया है असली खाद है की नकली है l दो दिनों से मौसम बदल रहा है l रात में पानी की बरसा हुई जिससे सुबह से मंडी समिति में आने में दिक्क्त तो होती है l