सुनिए बांदा सब्जी मंडी के भाव जो इस प्रकार से है।
*जल से है बेहतर कल, जल ज्ञान यात्रा से सीखे नौनिहाल* - बांदा में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा का आयोजन - जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद एवं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने जल ज्ञान यात्रा को दिखाई हरी झण्डी - सरकारी स्कूलों के बच्चों को जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना की दी गई जानकारी - स्कूली बच्चों ने देखी कमासिन विकास खण्ड के किटहाई स्थित खटान ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना - जल गुणवत्ता जांच की उपयोगिता समझी, जल जागरूकता पर आधारित कार्यक्रमों में लिया भाग *बांदा। 6 दिसम्बर* महर्षि वामदेव की तपोभूमि कहे जाने वाले बांदा जिले में छात्रों के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। सरकारी स्कूलों के सैकड़ों छात्रों को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल ''जल ज्ञान यात्रा' से जुड़ने का मौका मिला। जल जागरूकता के लिए निकाली गई यात्रा में बच्चों ने जल के जीवन में महत्व और उसकी उपयोगिता समझी। नौनिहालों ने जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाई जा रही शुद्ध पेयजल सप्लाई की परियोजना देखी। इस दौरान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नजारा स्कूली बच्चों के लिए बेहतरीन अनुभव रहा। जल जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेते हुए छात्रों ने एफटीके किट से पानी की जांच भी देखी। यह पहला मौका था जब बांदा के स्कूली बच्चों को जल जीवन मिशन की 'हर घर जल' योजना को नजदीक से समझने और उसके फायदों के बारे में जानकारी मिली। 'जल ज्ञान यात्रा' का शुभारंभ जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद एवं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने हरी झंडी दिखाकर जी.आई.सी. ग्राउंड से किया। यात्रा में पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, ए.डी.एम. नमामि गंगे एम.पी. सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) महेन्द्र राम भी मौजूद रहे। पानी की कीमत समझाने कि लिए निकाली गई यात्रा में बडोखरखुर्द विकास खण्ड की चिन्हित ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 10 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सैकड़ों छात्र शामिल हुए। यहां उन्हें जल जांच की प्रक्रिया दिखाने के साथ ही भूजल उपचार और अन्य संबंधित मुद्दों की जानकारी दी गई। छात्रों को सबसे पहले कमासिन विकास खण्ड के किटहाई स्थित खटान ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना ले जाया गया और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जलाशय, पंप हाउस की कार्यप्रणाणी की जानकारी दी गई। फील्ड टेस्ट किट प्रशिक्षित महिलाओं ने स्कूली बच्चों को जल गुणवत्ता की जांच करके दिखाई। स्कूली बच्चों के लिए जल जागरूकता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर ही किया गया। इसके साथ ही नुक्कड़-नाटक व मैजिक शो के अलावा हैंडवाश से होने वाले बचाव की जानकारी भी बच्चों को दी गई। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने भी विज्ञान एवं तकनीकी माध्यम से शुद्ध पेय जल की आपूर्ति के सभी पहलुओं को बखूबी समझा।
*बाबासाहेब अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया* बांदा -दिनांक 6.12.2023 को परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्माण दिवस पर आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद जनपद बांदा के सदस्य व अन्य समस्याओं द्वारा कचहरी चौराहा अंबेडकर पार्क में बाबा साहब को माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी लोग अपने-अपने विचार भी व्यक्त किया जिसमें एमएल वर्मा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला जजी बांदा ने भी अपने विचार व्यक्त किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पुण्यतिथि को देश भर में महापरिनिर्वाण दिवस के तौर मनाया जाता है जिसमें उपस्थित रहे डी के वर्मा, रामकरन वर्मा, सत्य स्वरूप, रामपाल चौधरी, राज सिंह, घनश्याम, सुरेश कुमार राजा, सुनील कुमार वर्मा कुमार, कुंवर विक्रम जीत, डीके वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते किया है।
*भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा ग्रामीणों को किया गया जागरूक* बांदा:- भारतीय स्टेट बैंक ने डाउन हाल मीटिंग का का किया आयोजन,फेक कॉल द्वारा ग्रामीणों के साथ हो रहे फ्रॉड को लेकर किया गया जागरूक,ग्रामीण गांव वालो के साथ फ्राड कर खातों से निकाले जा रहे हैं रुपए की रोकथाम के लिए हुआ कार्यक्रम, कार्यक्रम में मौजूद रहे महोखर ग्राम के तमाम ग्रामीण व बैंक कर्मी,सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ लेने को लेकर भी बताया गया,कार्यक्रम बड़ोखर ब्लॉक महोखर खुर्द गांव में हुआ।
*BANDA-बुंदेलखंड की बेटी नेहा कश्यप को बॉलीवुड थीम वॉक रनवे शो में सिलेब्रिटी ज्यूरी में जजमेंट करने का मौका मिला* बाँदा- जिले की होनहार बेटी को मिला बॉलीवुड थीम वॉक एन रनवे शो में जज्मेंट करने का मोका मिला जिसमें उन्हें सिलेब्रिटी ज्यूरी में बुलाया गया था जिले की मॉडल एवं अभिनेत्री विजेता मिस बुंदेलखंड अब नए अन्दाज़ में दिख रही है एंजल कास्टिंग हब अंश एन नीलिमा द्वारा शो लखनऊ में फेमस द लिलीविलास होटल में कराया गाया था जिसमें बहुत से सिलेब्रिटी उपस्थित रहे मोहित कुमार ऐक्ट्रेस,लुच्छर वीरयूटूब प्रैंक विडीओ स्टार ,पंडित गर्ल ऐसे कई जाने माने इंफलूँसर शो में शामिल रहे नेहा कश्यप ने डिज़ाइनर ड्रेस पहनकर स्टेज में वॉक करके जलवे बिखेर दिए उनके ड्रेस और मेकप की बहुत तारीफ़ की गई जोकी ड्रेस अभिषेक मेकप आर्टिस्ट कानपुर डिज़ाइनर के द्वारा डिज़ाइन की गई थी और मेकप फ़ेमस सनी राधे मकेओवर ने किया था जोकी इलाहबाद से आए हुए थे नेहा इस उपलब्धि को लेकर ख़ास उत्साहित है और इसे अपने करियर का टर्निंग पोईंट बताती है नेहा कश्यप ने कहा कि हमारे जिले में हुनर की कमी नही है बस ज़रूरत है तो उस टेलंट को खोजने की।शो में कई सिटी से बच्चों ने भाग लिया था कोई विनर तो कोई बच्चे रनर अप बने हम बता दे नेहा सेंटमेरी ज्योति नगर की रहने वाली है नेहा कश्यप ने बताया कि मैं ऐसे ही मेहनत और लगन से कम करूँगी अपना और अपने जिले का नाम रोशन करूँगी हम सब नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है कि वो ऐसे ही आगे बढ़ती रहे ।
सुनिए सुनिए बांदा अनाज मंडी के भाव जो इस प्रकार से है।
बाँदा- पहुँचे डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को हेलीपैड में दी गई सलामी,ट्रस्ट द्वारा आयोजत रामायण में शिरकत करेंगे डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,डिप्टी सीएम पैलानी तहसील में करेंगे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आएंगे जिला भाजपा कार्यालय, कार्यकर्ताओ के साथ करेंगे संवाद,दोपहर साढ़े तीन बजे डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष रवाना होंगे लखनऊ।
Transcript Unavailable.
नरैनी निवासी वविता जी के जमीन पर दबंग ने अवैध कब्ज़ा कर लिया। जिसकी शिकायत 100 पर की गई तब भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं नही की है।
चिल्ला ग्राम बिछवाही निवासी को 2 साल से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिल रहा है। जिसकी शिकायत डीएम से की गई है।
