बांदा । सराफ दुकान 12 दिन बाद भी पुलिस दर्ज नही की।

बदौसा कस्बे में भूमिगत पाइपलाइन डालने के लिए सड़क में खुदाई की गई। पाइप लाइन में लीकेज की वजह से गधों में जल भराव की समस्या हो गई है। स्कूल जाने आने वाले छात्रों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।

अंशिका शुक्ला ने यूपी पीएससी परिणाम मे डेंटल सर्जन के पद पर टॉप किया है।

बांदा कानपुर हाईवे पर ललौली कस्बे मे मौरंग से लदे ओवर लोड दो ट्रकों की कमानी टूट गई। इसकी वजह से सैकड़ो की कतार में वाहनों का जाम लगा रहा था।

सपा के वरिष्ठ नेता और बदायू पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सत्ता पर काबिज़ रहने के लिए देश के लोकतंत्र को भी दांव पर लगा रही है।

महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कमासिन मे सेमिनार का आयोजन किया गया है।

भगवान राम जन्म भूमि अयोध्या मे 30 दिसम्बर को पीएम का बुंदेली लोक नृत्य कला महोखर अपनी कला के माध्यम से स्वागत करेगा

सुनिए बांदा अनाज मंडी भाव जो कुछ इस प्रकार से है।

- पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं की वजह से शहर में बढ़ी ठिठुरन* पारे में गिरावट के कारण सर्दी का बढ़ा असर , शीतलहर ने उड़ाए छक्के *बांदा -में पहली बार दिखा घनघोर कोहरा* सर्द हवाओं के चलते सुबह से ही कोहरे की चादर ने शहर वासियों को किया परेशान आपको बता दें कि शाम ढलते ही शहर वासी कोहरे की चादर में ढके ,कडाके की ठंड और कोहरे से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी हुई धीमी , तो वहीं लोग शीत लहर से बचने के लिए आग , अलाव जलाकर बचाव कर रहे हैं। मौसम विभाग विभाग की मानें तो अभी क ई दिनों तक ऐसा ही सर्द मौसम व घना कोहरा बना रहेगा ।

बांदा -ठंड से ठिठुरते लोगों को दिया कम्बल आपको अवगत करा दे चिल्ला थाना अध्यक्ष मोनी निषाद ग्राम प्रधान पति रामकिशन निषाद आलोक बाबा तांत्रिक प्रांतीय सदस्य सहायता प्रकोष्ठ भाजपा आदि लोगों ने ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल वितरित किया चिल्ला गांव में ग्राम प्रधान की अगुवाई में लगभग 50 लोगों को कंबल वितरित किया गया