जिला दूसरे दिन घने कोहरे के आगोश में रहा। दिनभर धूप के दर्शन नहीं हुए। दोपहर 12 बजे हवाओं की रफ्तार पांच किलोमीटर प्रति घंटा पहुंची तो कड़ाके की सर्दी से जिंदगियां ठिठुरने लगी। दिन का तापमान तेजी से घटा। बुधवार को 17 डिग्री सेल्सियस था। गुरुवार को औसत से सात कम 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
शहर के बंगालीपुरा मोहल्ला निवासी अनीता सिंह पत्नी रणधीर सिंह के नाम आवास-विकास मोहल्ले में अंग्रेजी शराब की दुकान है। बुधवार रात दस बजे सेल्समैन दीपक दुकान बंद करने के बाद अपने घर चला गया। देर रात बदमाशों ने कोहरे का फायदा उठाते हुए दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी तोड़ दिए। इसके बाद शटर को किसी वजनदार सामान से तोड़ा। शटर उठाकर अंदर घुसे और पांच पेटी अंग्रेजी शराब, गुल्लक में रखे 80 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।
नरैनी तहसील क्षेत्र के बदौसा-पौहार रोड से भुसासी, गरकपुर, हड़हा, नई दुनिया, खटेटहा, सिरसौना, लम्हेटा, शिवहारी, नाननमऊ सहित करीब 20 गांव जुड़े हैं। मुख्य मार्ग बदौसा-पौहार की खस्ताहाल स्थिति होने की वजह से सवारी वाहनों ने चलना छोड़ दिया। ग्रामीणों की निजी वाहन आएदिन जवाब देते रहते हैं। ग्रामीणों धरना-प्रदर्शन और सुर्खियों में आने के बाद पीडब्ल्यूडी की कुंभकरणी नींद टूटी तो मुख्य मार्ग पर नजर पड़ी।
रामलीला मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम आयुष्मान कार्ड योजना आदि की नगरवासियों को जानकारी दी गई।
तिंदवारी थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास जिला मुख्यालय जा रही ऑटो सामने कुत्ता आ जाने की वजह से पलट गई। जिसमें सवाल चार लोग घायल हो गए।
चिल्ला कस्बा के मेला मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद व सांसद पुष्पेंद्र चंदेल ने ग्रामीणों को हितकर योजनाएं बताईं।
महाराणा प्रताप चौक की ओर उतरनेवाले नए ओवरब्रिज किनारे बैठकर दिव्यांग दंपति भिक्षावृत्ति कर जीवनयापन करते हैं। उनके छोटे बच्चे सड़क के इधर-उधर फिरते रहते हैं। गुरुवार को एक रिक्शा चालक बदनीयती से डेढ़ साल के बच्चे को उठा ले गया। सूचना पर सक्रिय हुई शहर कोतवाली पुलिस ने खुटला निवासी रिक्शा चालक को पकड़ते हुए अबोध बच्चे को बरामद किया
थानाक्षेत्र के गोखरही गांव निवासी राजवीर सिंह ने गांव के जयनारायन उर्फ बदरा, हिरिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजवीर के मुताबिक, गांव की एक जमीन पर सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय से स्टे आदेश है। उक्त आरोपित वहां अवैध निर्माण करा रहे थे।रोकने पर गालियां देते हुए ईंट मारने की धमकी दी। जबरन अवैध निर्माण करा लिया।
नगर के गांधी चौक बाजार से बदौसा रोड में बबेरू बस स्टैंड तक, बांदा रोड में कन्या विद्यालय तक व नरैनी रोड में चूडी वाली गली तक के अलावा स्टेशन रोड बिसंडा मोड़ तक नो बेडिंग जोन निर्धारित किया गया है। जहां किसी भी प्रकार के ठेला -ठेलिया, रेहड़ी पटरी व्यवसाय नहीं लगाया जायेगा। न ही कोई पार्किंग की जायेगी
माधवपुर गांव की ग्राम पंचायत अधिकारी शेफाली मिश्रा ने पैगंबरपुर के शंकर पुत्र भौनिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, आरोपित ने गांव निवासी मुन्ना के घर के पास लगे हैंडपंप पर अतिक्रमण कर लिया था। हैंडपंप में सबमर्सिबल की मोटर डाल रखी थी।
