बांदा ब्रेकिंग न्यूज- *मिट्टी का ढेर ढहा,* *मजदूर दब कर हुआ घायल* हैदर अली मजदूर उम्र 30 बिहार निवासी पाइप लाइन में पाइप डालते समय मिट्टी का ढेर ढहने पर मिट्टी में दबा मजदूर हैदर अली मजदूर उम्र 30 बिहार निवासी पाइप लाइन में पाइप डालते समय मिट्टी का ढेर ढहने पर मिट्टी में दबा मजदूर मौके पर पहुची डायल 112 जहा राहगीर व अन्य मजदूरो के द्वारा जेसीबी के द्वारा मिट्टी हटा व्यक्ति को निकाला गया जहा गम्भीर चोटे आने पर मौके मे ठेकेदार ने पहुच कर घायल मजदूर को बबेरू अस्पताल पहुचाया मामला बडागांव मिलाथू संपर्क मार्ग का है जहा पाइप लाइन का काम चल रहा था
सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि उप्र पर्व हमारी संस्कृति- हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव मनाया जाना है। जनपदस्तर एवं मण्डल प्रतियोगिता जनवरी 15 जनवरी तक नृत्यान्जली कला केन्द्र में आयोजित होगी।
अतर्रा कस्बा के लखन कालोनी निवासी शिक्षक डॉ.विजय पाण्डेय के बेटे सत्यम ने आइआइटी खड़गपुर में एमटेक (मैकेनिकल) में टॉप किया। छात्र को आइआइटी निदेशक डॉ. वीके तिवारी ने दीक्षांत समारोह के दौरान सम्मानित किया है
जवाहर नगर निवासी बेटी का बिरला बालिका विद्यापीठ के बैंड में चयन हुआ है, जोकि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुति देगी।
आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कार्यालय में आईजीआरएस सन्दर्भ एवं जन शिकायतों का निस्तारण किये जाने को लेकर समीक्षा बैठक की। निर्देश दिये कि जल्दबाजी में एल-1 अधिकारियों के द्वारा सन्दर्भ एवं शिकायतों का निस्तारण न किया जाए। आवेदक से वार्ता के उपरान्त ही शिकायत का निस्तारण साक्ष्य अभिलेखों के साथ अपलोड किया जाए।
रेलवे स्टेशन परिसर में जन अदालत शिविर, यूएमआईडी और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। यहां जन अदालत शिविर में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई। शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहायक कार्मिक अधिकारी झांसी और मनोज कुमार साहू मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक ने दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया
सुनिए बांदा फल मंडी के भाव जिसमें हुई कुछ बढ़ोतरी जो कुछ इस प्रकार से है।
सुनिए बांदा सब्जी मंडी भाव जिसमे कुछ हुई बढ़ोतरी जो कुछ इस प्रकार से है।
बांदा -खप्टिहा कलांं कस्बे में आयोजित सद्गुरु क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में आज बेसिक शिक्षा परिषद न्याय पंचायत खप्टिहा कलांं तथा जय मां खेरापतिअतरहट के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच का उद्घाटन पूर्व कांग्रेस विधायक दलजीत सिंह के प्रतिनिधि नंदू सिंह ने फीता काट कर तथा सदगुरुदेव महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर मैच की शुरुआत की। इस मैच में बेसिक शिक्षा परिषद न्याय पंचायत खप्टिहा कलांं के कप्तान गौरव सिंह ने क्रिकेट के पहले टॉस जीत कर जय मां खेरापति टीम को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया अतरहट टीम के बल्लेबाजों ने 15 ओवर के इस निर्धारित मैच में कुल 98 रन बनाकर विजय के लिए 99 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद न्याय पंचायत खप्टिहा कलांं ने नव ओवरों में यह मैच जीत लिया मैच में मैन ऑफ द मैच अंकित को 70 रन बनाने पर दिया गया अभय शुक्ला ने चार विकेट लिए इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रतिनिधि नंदू सिंह के अलावा ग्राम प्रधान खैरेई गोरेलाल तथा ग्राम प्रधान अलोना सुमित कुमार उपस्थित रहे अंपायर की भूमिका में जितेंद्र अवस्थी अंकित तोमर रहे कॉमेंटेटर मनोज दीक्षित व सोनू मिश्रा तथा टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान जाहर सिंह उपस्थित रहे
*BREAKING NEWS BANDA* *तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली ने 10 वर्षीय बालिका को कुचला मौके पर हुई मौत* *बांदा* - मटौध थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत बसहरी गांव में तेज रफ्तार सोनालिका ट्रेंक्टर ट्राली ने गांव में ही रास्ते के एक मैदान के पास खेल रही थी बच्ची को कुचला मौके पर हुई बच्ची की मौत *मृतक बच्ची का नाम- खुशी पुत्री फूलसिंह 10 वर्ष*, घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रेक्टर ट्राली जो यादव कृषि फार्म बसहरी का ही है चालक कल्लू सैनी पुत्र बलराम सैनी का बताया जा रहा है, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ।
