धान खरीदने के लिए कस्बे में दो केंद्र खोले गए हैं। पोर्टल की दिक्कत के कारण दोनों केंद्रों में धान की खरीद ठप पड़ी हुई है।

समाजसेवी व आरटीआई कुलदीप शुक्ला ने रेल मंत्री को भेज कर तुलसी एक्सप्रेस रोज चलाई जाने की मांग की है।

बांदा - ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव के टेहुहा तालाब के किनारे बंदर के छुंड पर हमला कर , कुत्ते नोचकर कर खाते रहे जब-तक लोग पहुंचे तब तक एक बंदर को कुत्तो ने उतारा मौत के घाट, उतार चुके थे। घटना कि सूचना तत्काल वन विभाग को फोन करके बताया गया है, *मामला शहर कोतवाली अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग टेहुहा तालाब शंकर जी मंदिर के पास का*

सुनिए बांदा फल मंडी भाव जो इस प्रकार से है।

सुनिए बांदा सब्जी मंडी भाव जो कुछ इस प्रकार से है।

समाचार पत्र विक्रेता संघ के 6 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस बांदा-समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा के 6 वर्ष पूर्ण होने पर रामलीला मैदान में सभी वितरक साथियों ने मिल करके केक काटकर धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के इस अवसर पर वरिष्ठ वितरक साथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि समाचार पत्र विक्रेता संघ वितरक साथियों के हितो के लिए गठित किया गया था जो कि निरंतर कार्य कर रहा है, वितरक समाज के लिए हमेशा संघ साथ मै खड़ा होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष महेंद्र धुरिया (शंभू भैया) ने सभी वितरक साथियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की वितरक साथियों की समस्याएं सरकार अभिलंब दूर करें जिससे इन वितरक साथियों के हितों की रक्षा हो सके। मौके में उपस्थित संरक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि संघ लगातार वितरक हित में सरकार से मांग कर रहा है कि 60 वर्ष से ऊपर वितरक साथियों को पेंशन योजना लागू की जाए लेकिन सरकार अभी तक कोई ऐसी योजना नहीं लागू की वितरक समाज का भला हो सके। इस मौके में उपस्थित संरक्षक राजकुमार गुप्ता महामंत्री अनिल राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी मयंक शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता, जिला मंत्री महेश प्रजापति, जिला सचिव जय प्रकाश कबीर, राम करन पाल सत्यम मिश्रा, प्रिंस गुप्ता, रवि, आयुष, सत्यम कबीर, सोनू राजपूत, गरीब दास, मलखान, आदि काफी संख्या में वितरक साथी मौजूद रहे!

उत्तर प्रदेश राज्य के बाँदा से रजिया बेगम को संगीता जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की उनका पैन कार्ड 3 महीनों से नहीं बन पा रहा है

बदौसा में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है कस्बा अनेक गांवों में जनजीवन प्रभावित है इसके बावजूद भी कस्बा देवरिया में अब तक अलाव नहीं जलाई जा रहे हैं ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को अतर्रा से कड़ाके की ठंड के दोस्तिगत करते हुए अलाव जलाने की मांग की है वर्तमान समय में समुचित जनपद शीतलहर के प्रकोप से जूझ रहे कड़ाके की ठंड का पर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ग्रामों ने अलाव जलाने की मांग की है बने रहिए हमारे साथ बांदा मोबाइल बड़ी में धन्यवाद

*राम जानकी इलेवन ने जीता टूर्नामेंट फाइनल मैच का मुकाबला* *बांदा* - आपको बता दे कि पूरा मामला ग्राम पंचायत मव ई बुजुर्ग गांव का है जहां पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास चल रहे टूर्नामेंट मैच का रविवार को फाइनल मुकाबला था टूर्नामेंट मैच में मुख्य अतिथि ओम नारायण विदित, राजन चंदेल व, रामकिशोर सिंह पूर्व प्रधान, राजकरन वर्मा म व ई बुजुर्ग ने मैदान पर सभी खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद फीता काटकर मैच का शुभारंभ कराया टूर्नामेंट फाइनल मैच हुआ राम जानकी इलेवन में बुजुर्ग के बीच खेला गया जिसमें पचनेही वरियर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी ज़बाब में उतरी राम-जानकी इलेवन ने 12 ओवर में 131 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर मैच का फाइनल मुकाबला जीत लिया, मैन ऑफ द मैच अमित यादव 49 रन प्लेयर ऑफ द सीरीज रोहित यादव 209 रन, बेस्ट बॉलर शुभम प्रजापति बने , मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस मौके पर राजकरन वर्मा ग्राम प्रधान मवई बुजुर्ग, राम किशोर सिंह , राजन चंदेल,अर्जुन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.