अवकाश के दिन बिजली ने शहरियों को खूब छकाया। हाइटेंशन लाइन बदलने के लिए दो घंटा आपूर्ति बाधित रहने का समय निर्धारित किया गया। लेकिन कहीं दो तो कहीं 10 घंटा तक लाइन काटी गई। इससे शहरियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

तिंदवारी। कस्बे के एक गेस्ट हाउस में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक मिलन समारोह आयोजित हुआ। छात्रा अनामिका, दिव्यांशी, पलक, अंकिता, दिव्या, साधना, रुखसाना, सिमरन, शिवानी ने सरस्ववती वंदना ‘कर दो दया मां, मेरी शारदे मां’ से सभी को भावविभोर कर दिया

शासन के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को इस संबन्ध में पत्र भेजा। जिसमें कहा गया है कि समस्त विद्यालय के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रंखला का आयोजन 23 जनवरी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर किया जाना है।सड़क सुरक्षा अभियान के समापन के बाद अब मानव श्रंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई जाएगी। इसका आयोजन 23 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से किया जाएगा।

सुनिए आज बांदा अनाज मंडी भाव जो कुछ इस प्रकार से है

जसपुरा के बारा गलौली घाट में पांटून पुल से आवागमन शुरू हो गया है। आरोप है कि पुल निर्माण में पुरानी सडी लकड़ियों का प्रयोग किया गया है। जिससे आए दिन लोगों में खतरे की आशंका बनी रहती है। करीब डेढ माह पहले एक ट्रैक्टर फंस गया था एक बार फिर ट्रैक्टर फंस गया। जिससे बडा हादसा टल गया। ट्रैक्टर पुल में फंसने से खासा जाम लगा रहा।

सीएचसी में स्वास्थ्य शिविर लगा। जिसमें 50 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उद्घाटन डा.अरविंद कुमार द्वारा किया गया। डा.अदिति श्रीवास्तव,अंजली तिवारी बीएससी नर्सिंग,कौशल केन्द्र अतर्रा पैरामेडिकल साइंस एण्ड वोकेशनल इंस्टीट्यूट छात्राओं के सहयोग से 50 से अधिक मरीजों की ओपीडी हुईं।

समाचार पत्र विक्रेता संघ के छह वर्ष पूर्ण होने पर रामलीला मैदान में जुटे वितरक साथियों ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया।

ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव में चल रहे टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को हुआ। जिसमें रामजानकी एलेवन टीम विजेता रही। विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच में पचनेही वारियर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाए। ज़बाब में उतरी राम-जानकी एलेवन ने 12 ओवर में 131 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर मैच का फाइनल मुकाबला जीत लिया।

अतर्रा तहसील क्षेत्रधान क्रय केंद्रों मे लक्ष्य के सापेक्ष 15 ही धान खरीदी जा सकी है।

डिकल कॉलेज पहुंचे। यहां चार लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए। चर्चाओं के मुताबिक, इससे पहले नामजद किसी भी आरोपित से प्रकरण के संबंध में कोई पूछताछ नहीं हुई थी। पुलिस की चहलकदमी कॉलेज में देखकर वहां के स्टाफ में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। आरोपित प्रभावशाली कुछ भी कर सकते हैं मृतका के जेठ पीआरडी जवान ने आरोप लगाया कि अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई। आशंका जताते हुए बताया कि नामजद आरोपित प्रभावशाली हैं। ऐसे में सबूत से छेड़छाड़ कर सकते हैं। वहीं, मामले में एफआर लगाए जाने का भी अंदेशा जताया। कहा कि निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए। बांदा, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज से प्रसूता के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले में संगीन धाराओं में एक माह बाद एफआईआर की गई। एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद करीब एक माह होने को हैं।मृतका के घरवालों का कहना है कि अधिकारियों की चौखट पर एक माह तक दौड़ लगाने के बाद आरोपितों को नामजद करते हुए संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर को एक माह हो गए। पर अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई।