पिपरहरी गांव के किसानों का प्रतिनिधिमंडल डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल से मिला। बताया कि खेतों में खुला घूम रहीं वन गायों को संरक्षित किया जाए। फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं। वन गायों को ककनारे बाबा के जंगल के अंदर ही बेरीकेटिंग करके उन्हें संरक्षित किया जाए।

सुनिए बांदा फल मंडी भाव जिसमे कुछ कमी आई है जो कुछ इस प्रकार से है।

सुनिए बांदा सब्जी मंडी भाव में हुई कुछ बढ़ोतरी जो कुछ इस प्रकार से है।

जनपद बांदा के कमासिन विकासखंड अंतर्गत औदाहा गांव का है। जहां 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर औदाहा ग्राम पंचायत में अक्षत कलश यात्रा को लेकर पूरे गांव मे ढोल नगाड़ों के साथ श्री राम का नारा लगाते हुए झूमते हुए डांस करते हुए साथ भ्रमण किया गया। एवम सभी को निमंत्रण पत्र दिया गया। बढ़ चढ़ कर महिलाएं भी कलश यात्रा में सम्मिलित रही वही भ्रमण के दौरान राम भक्तों द्वारा जय श्री राम का उद्घोष किया गया वही अक्षत कलश यात्रा में, प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव औदाहा, राधा कृष्ण त्रिपाठी, सूरज सिंह शिव पूजन प्रसाद तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुनील तिवारी, मरका मंडल उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह, भारी संख्या में महिलाएं बच्चे पुरुष मौजूद रहे।

*सीसी रोड ना होने की वजह से ग्रामीणों हो‌ रही भारी दिक्कत ,कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर लोग* बांदा - आपको बता दे कि पूरा मामला सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत के मवई बुजुर्ग पट्टनपुरवा बस्ती का है जहां पर सीसी रोड ना पड़ने की वजह से स्थानीय ग्रामीणो व स्कूल आने जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को आम रास्ते पर निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों व ग्राम प्रधान व सचिव को लिखित रूप से भी देकर अवगत कराया है ,लेकिन कई वर्ष होने के बावजूद जिम्मेदार उच्च अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, स्थानीय ग्रामीणो की माने तो खड़ंजा तो पड़ा हुआ है मगर खड़ंजे के रास्ते पर छोटे-छोटे बाबुल के पेड़ हरा घास आदि जमा हो गए हैं जिससे आम रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है मजबूरी बस एक कच्चे रास्ते से निकलना पड़ रहा है, जो वो भी बरसात होने पर कीचड हो जाता है, अगर कभी कोई बीमार हो जाता है तो उसको अस्पताल तक ले जाने के लिए कच्चे रास्ते से निकलना पड़ता है, स्थानीय शिवशरण वर्मा ने बताया कि यहीं पर *एक परिवार के दो सगे भाई भारतीय सेना में है जो देश की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं* वो भी कभी कभी छुट्टी होने पर गांव आते हैं तो उनको भी आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सीसी रोड बनाने की मांग को लेकर दोनों जवानों ने इसकी लिखित शिकायत परिवार सहित खुद जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को लिखित रूप से एक वर्ष पहले दे चुके है, आश्वासन देने के बावजूद अभी तक यहां की समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सीसी रोड व नाली निर्माण करवा दिया जाए ,जिससे इस समस्या से निजात मिल सके और आम जनमानस को निकलने के लिए एक अच्छा रास्ता मिल सके।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.