उत्तरप्रदेश राज्य के बांदा जिला से आसिफ अली मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके द्वारा मोबाइल वाणी पर एक 23-11-2023 को खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें बताया गया था कि घर घर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियां शो पीस बनी हुई है और इस खबर को प्रमुखता से चलाया गया था। इस खबर के प्रसारण के बाद सम्बंधित अधिकारिओं को इससे अवगत करवाया गया और जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष,नगरपालिका शासकीय अधिकारी ने दर्जनों नए वाहन मंगा कर डोर टू डोर कलेक्शन के लिए लगा दिया गया है। जिससे की शहर के कई मोहल्ले में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियाँ सुबह से ही आने लगी हैं । जिससे लोगों को कूड़ा फेकने में आसानी होने लगी है और अब गन्दगी से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद जग गई है।ऐसे में प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना भी साकार होते नजर आ रहा है। इस समस्या का समाधान होने से लोगों ने मोबाइल वाणी का धन्यवाद किया।