उत्तर प्रदेश राज्य के चित्रकूट जिले से अरुण यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 'भावनाओं का भंवर' कार्यक्रम के अंतर्गत समस्या के समाधान के लिए मात्र जागरूगता फैलाना या श्रृंखला चलाना पर्याप्त नही है। बल्कि गंभीरता से कार्यवाई भी होनी चाहिए। कुछ लोग जागरूक होते हुए भी उचित कदम नही उठा पाते हैं। अरुण यादव का मोबाइल वाणी से अनुरोध है कि गंभीरता से कार्यक्रम चलाएं और लोगों तक हर जानकारी पहुंचाएं।