आज शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधायक चित्रकूट सदर माननीय श्री अनिल प्रधान जी ने नियम 56 के अंतर्गत जनपद चित्रकूट के ग्राम पंचायत मऊ ब,ग्राम पंचायत कौंहारी-साईपुर के मध्य एवम सरधुआ क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना कराए जाने की मांग करते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया,उन्होंने बताया कि यदि इन क्षेत्रों में राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना करा दी जाए तो सैकड़ों ग्राम पंचायतों के बच्चों को उच्च शिक्षा से लाभान्वित किया जा सकता है तथा हमारे क्षेत्र की छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु सुदूर क्षेत्र जाने से बचाया जा सकता है। नियम 51 के अंतर्गत श्री विधायक ने माननीय सदन का ध्यान रसिन बांध से बरुआ बांध तक लिंक नहर का निर्माण कार्य कराए जाने हेतु आकृष्ट कराते हुए कहा कि यदि इस लिंक नहर का निर्माण कार्य करा दिया जाय तो बरुआ बांध से जुड़े सैकड़ों गांवों की हजारों हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा सकता है तथा किसानों को समय से पानी की उपलब्धता कराई जा सकती है तथा नियम 301 के अंतर्गत ओरा नहर में कोठी का निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की। इस नहर में कोठी का निर्माण न होने से किसानों की रबी एवम खरीफ की फसल सूख जाती है,किसानों को समय से पानी नहीं मिल पाता है अतः इस नहर में कोठी का निर्माण कार्य कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है। अपने अतारांकित प्रश्न में प्रदेश के छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु सरकार से जवाब मांगा जिसके उत्तर में सरकार ने बताया कि प्रदेश के अंदर एवम प्रदेश से बाहर अध्यनरत सामान्य एवम अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति की जा रही है जिस पर विधायक श्री अनिल प्रधान ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र - छात्राओं के साथ अन्याय कर रही है,प्रदेश सरकार ऐसी नियमावली बनाए कि किसी भी शिक्षार्थी के साथ भेदभाव न हो सभी को एक समानरूप से शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाय। बुंदेलखंड क्षेत्र में पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में माननीय श्री अखिलेश यादव जी द्वारा बनाए गए ग्रामीण अवस्थापना केन्द्रों को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की।बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण के जवाब में सरकार ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गोंडा गांव के 0 चैनेज से प्रारंभ होकर रानीपुर खाकी गांव के पास से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 135बी.जी. निकट गांव अहमदगंज तक विस्तारित किया जाना प्रस्तावित है