उत्तर प्रदेश राज्य के श्रावस्ती जिला से शिला देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि घरेलू हिंसा महिलाएं क्यों झेलें ?महिलाओं को आगे बढ़ने और सम्मान से जीने के लिए खुद को सशक्त बनाना होगा। बेटिओं को शिक्षित कर के उनको समर्थवान और सक्षक्त बनाना होगा,वर्ना वो भी डर के साए में जीने को मजबूर रहेंगी।घरेलू हिंसा महिलाओं की जान ले लेता है।