उत्तरप्रदेश राज्य के जिला श्रावस्ती से अर्जुन सिद्धार्थ , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि केरी दीन के अनुसार , दो हजार बाईस हजार तेइस , किसान को एम.एस.पी देने में सरकार को कम खर्च आता । देश में चौदह लाख करोड़ रुपये के बैंक ऋण माफ किए गए हैं , लाखों करोड़ के कॉर्पोरेट कर को छूट दी गई है , किसानों पर थोड़ा सा भी खर्च उनकी आंखों में क्यों भटक रहा है।