उत्तरप्रदेश राज्य के जिला श्रावस्ती से अर्जुन सिद्धार्थ , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि किसानों ने सड़क पर धरना दिया , किसान संगठन विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं । किसानों ने सोमवार को राज्य के बाहरी इलाके में भी धरना दिया , जिससे सड़क पर लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई । सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लाया गया और बिकौली मोड़ से दाफनपुर तक सड़क के एक तरफ , साथ ही किसानों को सड़क पर खड़ा किया गया । धरना के दौरान किसानों ने अपनी मांगों के लिए आवाज उठाई । जिला अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा ने कहा कि किसान अपनी मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं , लेकिन सरकार किसानों की मांग को लेकर गंभीर नहीं होते हुए दिख रहे है। उन्होंने कहा कि हमारा धरना मंगलवार तक जारी रहेगा और सभी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ही रहेंगे । टिकर ने निर्देश दिया है कि सरकार और किसानों के बीच बातचीत होगी। अगर ऐसा नहीं किया गया तो किसानों का आंदोलन जारी रहेगा । पवन कुमार वर्मा सहित सैकड़ों किसान इस अवसर पर धरने में शामिल हैं ।