उत्तर प्रदेश राज्य के श्रावस्ती जिला से रानी सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की घरेलु हिंसा का एक कारण मर्दाना सोच और समाज हैं। लेकिन दूसरा कारण यह है कि चाहे महिला आर्थिक या सामाजिक रूप से कितनी भी मजबूत क्यों न हो , प्रकृति ने उसे ऐसा बना दिया है कि जब वह किसी पर भरोसा करती है , तो वह अक्सर उसकी हां में हां कहना सीख जाती है , जिससे वह कभी - कभी अपने पति के सामने कमजोर हो जाती है