उत्तर प्रदेश राज्य के श्रावस्ती जिला से हमारी एक श्रोता राधिका यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सूखा तब पड़ता है जब एक क्षेत्र को बारिश की औसत मात्रा से कम या ना के बराबर बारिश प्राप्त होता है जिसके कारण पानी की कमी फसलों की विफलता और तमाम गतिविधियों का कारण बनता है। ग्लोबल वार्मिंग, वनों की कटाई, और इमारतों के निर्माण जैसे विभिन्न कारणों ने सूखा को जन्म दिया है।