उत्तर प्रदेश राज्य के सर्वास्ति जिला से जयलता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि दस्त होने से शरीर से ज्यादा मात्रा में पानी निकल जाता है। जिससे की डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। इस लिए हमे दस्त के दौरान खूब पानी पीना चाहिए साथ ही अन्य तरल पर्दार्थ का सेवन भी करना चाहिए। और इलेक्ट्रोलाइट बढ़ाने के लिए निम्बू पानी या ओआरएस का  पीना चाहिए।