उत्तरप्रदेश राज्य के श्रावस्ती जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम सरिता देवी बताती है कि दस्त होने पर दवा से पहले ये पांच घरेलू उपाय को अपनाना चाहिए। पहला नामक चीनी का घोल पानी की कमी को दूर करता है। दूसरा निम्बू का रस आंतो की सफाई करने में काफी मददगार होता है। तीसरा एक लीटर पानी में जीरा को उबाल लें फिर ठंडा कर के रख लें और पियें। पांचवा नारियल का पानी भी फायदेमंद होता है