उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राधेबाबू से हुई। राधेबाबू यह बताना चाहते है कि बेटियों को पैतृक संपत्ति में हिस्सा देंगे तो भाई और बहन में विवाद हो सकता है। बेटियों को ससुराल में संपत्ति पर हिस्सा लेना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राजेश कुमार से हुई। राजेश कुमार यह बताना चाहते है कि महिलाओं को अपने घर पे हिस्सा नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे विवाद होगा। उनको पति के संपत्ति में हिस्सा दिया जाता है। महिलाओं को अपने ससुराल में संपत्ति पर हिस्सा लेना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से अरविन्द श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रकाश यादव से बातचीत किया। बातचीत के दौरान प्रकाश ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को अपनी संपत्ति में हिस्सा दिया है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमजान अली ने मोबाइल वाणी के माध्यम से नितिन त्यागी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान नितिन ने बताया कि वे अपनी बेटियों को अपनी संपत्ति में बराबर का हिस्सा देना चाहते हैं। क्योकि आज के समय में बेटियां हर क्षेत्र में बेटों की बराबरी कर रही हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से विजय पाल चौधरी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनील से हुई। सुनील यह बताना चाहते है कि मोबाइल वाणी पर चलाये जा रहे महिला के जमीनी अधिकार से सम्बंधित कार्यक्रम सुनकर यह फैसला लिया है कि वह भी अपनी जमीन में बेटी को हिस्सा देंगे। आज बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे है। जितना अधिकार वह अपने बेटों को देंगे उतना ही अधिकार अपने बेटी को भी देंगे।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमजान अली ने मोबाइल वाणी के माध्यम से फजीउद्दीन से बातचीत किया। बातचीत के दौरान फजीउद्दीन ने बताया कि उन्होंने मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम के तहत महिलाओं के संपत्ति में अधिकार से जुड़ी जानकारी सुनी। और यह कार्यक्रम उन्हें बहुत अच्छा लगा। साथ ही उन्होंने बताया कि बेटियों को बेटे के बराबर ही संपत्ति में अधिकार दिया जाना चाहिए। बेटियों को संपत्ति में अधिकार मिलेगा तो वे सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगी

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राज़िया खातून से हुई। राज़िया खातून यह बताना चाहती है कि मोबाइल वाणी के द्वारा मेरी जमीन मेरी आवाज़ कार्यक्रम में पैतृक संपत्ति में बेटियों को भी अधिकार मिलना चाहिए चलाई जा रही है। अगर वह पैतृक संपत्ति में बेटिओं को अधिकार देंगे तो घर में विवाद हो सकता है। इसीलिए वह बेटियों को जमीन में हिस्सा नहीं देंगे।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आलोक प्रजापति से हुई। आलोक प्रजापति यह बताना चाहते है कि मोबाइल वाणी के द्वारा मेरी जमीन मेरी आवाज़ कार्यक्रम में पैतृक संपत्ति में बेटियों को भी अधिकार मिलना चाहिए चलाई जा रही है। अगर वह पैतृक संपत्ति में बेटिओं को अधिकार देंगे तो घर में विवाद हो सकता है। इसीलिए वह बेटियों को जमीन में हिस्सा नहीं देंगे

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद इरशाद से हुई। मोहम्मद इरसाद यह बताना चाहते है कि मोबाइल वाणी के द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रम मेरी जमीन मेरी आवाज़ कार्यक्रम सुनकर उनके मन में यह विचार आया कि अपनी बेटियों को भी जमीन में हिस्सा देना चाहिए। आज बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। भूमि पर जितना हिस्सा बेटों को देंगे उतना ही अपनी बेटियों को भी देंगे। जिससे बेटियां सशक्त बने और आगे बढे।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद फ़ैयाज़ से हुई। मोहम्मद फ़ैयाज़ यह बताना चाहते है कि वह बेटी और बेटों को एक समान मानते है। पैतृक संपत्ति में बेटी को हिस्सा मिलना चाहिए। लेकिन शादी के बाद महिला को उनके पति के संपत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए। अगर मायके में हिस्सा लेंगी तो विवाद होगा।