उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला के सलटुआ प्रखंड से 32 वर्षीय सुषमा अग्रहरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बचपन के रिश्ते व अनुभव तनाव के जोखिम को बढ़ा सकते है।रिश्ते या नौकरी का छूट जाना ,अस्वस्थ आहार का सेवन से लोग तनाव में आते है।शारीरिक गतिविधि में बदलाव ,नींद का अभाव ,नींद की गोलियां का सेवन ,उच्च रक्तचाप की दवाई का इस्तेमाल आदि भी मानसिक तनाव का कारण होता है