सभी सुनने वाले साथियों को नमस्कार। बस्ती मोबाइल वाणी से मैं रमजान अली। साथियों हमारी उम्र चौवालीस वर्ष है। हम बस्ती जनपद के ब्लॉक सौघाट के अंतर्गत रहते है। हमारा पोस्ट ऑफिस < unclear> है। साथियों हम बताएँगे परिवार नियोजन के विषय में , तो सबसे पहले देखिये इस पर एक कहावत है। छोटा परिवार सुखी परिवार। साथियों परिवार नियोजन का मतलब होता है। परिवार को सिमित रखना ही परिवार नियोजन कहलाता है। और परिवार नियोजन की जो विधियां है वो दो प्रकार की है। एक अस्थायी और एक अस्थायी। स्थायी में महिला पुरुष जो है नसबंदी कराते है। और दूसरा अस्थायी में जैसे गर्भ निरोधक गोलियाँ खाएं और कंडोम का प्रयोग करें। तो यह था साथियों जो है। परिवार नियोजन की जो है विधियाँ उसके विषय में चर्चा धनयवाद नमस्कार ।