उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सचिन कुमार चौधरी से हुई,उनकी उम्र अठारह साल है। । सचिन कुमार चौधरी यह बताना चाहते है कि परिवार नियोजन की दो विधियाँ हैं। एक पहली स्थायी और दूसरी अस्थायी। स्थायी यह है कि इसमें पुरुष और महिला नसबंदी कराते है। दूसरी स्थायी यह है कि इसमें दवा का प्रयोग करते है।