उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला के सलतउवा प्रखंड से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बृजेश कुमार से हुई ,बृजेश 25 वर्ष के है ,ये कहते है कि परिवार नियोजन की दो विधि स्थायी और अस्थायी विधि है। स्थायी में नशबंदी है और अस्थायी में गर्भनिरोधक गोलियां ,इंजेक्शन व कंडोम का प्रयोग शामिल है।