उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से अरविन्द श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बस्ती जिले में सरयू नदी की धारा तट से काफी दूर बहती थी। लेकिन बीते कुछ वर्षों से नदी की धारा ने ऐसा कहर ढाया है कि ग्रामीणों की ज़िन्दगी खानाबदोश जैसी हो गयी है। हर साल चार महीने ग्रामीणों को अपना घर छोड़ कर चले जाना पड़ता है। इसके लिए सरकार के द्वारा भी कोई स्थायी उपाय नहीं किया जा रहा है।