उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से विजय पाल ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मनुष्य जंगल काट कर इससे मिले लकड़ियों का बहुत लाभ उठा रहा है ।लकड़ियों से वस्तु बनाए जा रहे है ,जला कर खाना पकाया जा रहा है ,मकान बनाने के उपयोग के लिए जंगलों की कटाई हो रही है। जंगलों की कटाई होगी तो वायु शुद्ध कैसे होगा। अगर पेड़ कटा जाएगा तो उसके हिसाब से पेड़ लगाया भी जाए। जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए पेड़ पौधे बहुत ज़रूरी है