पानी की स्वच्छता से तमाम तरह की जल जनित बीमारियों से बचाया जा सकता है शुद्ध पेयजल अमृत के समान है पानी की स्वच्छता के साथ-साथ पानी को बचाना भी है एवं जल स्रोतों के पारंपरिक स्रोतों के सथ वर्षा जल को इकट्ठा कर नए जल स्रोतों के निर्माण के प्रति भी सजग रहना समय की मांग है । उक्त बातें विकास क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय डूहवा पांडे एवं आंगनबाड़ी मातृ समिति की महिलाओं को जागरुक करते हुए जल जीवन मिशन राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के प्रशिक्षक अरुण कुमार दुबे ने कही इसी क्रम में प्रशिक्षक संतोष कुमार तिवारी ने मात्र समिति की महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा की जल जीवन मिशन आम लोगों तक जल पहुंचने के साथ-साथ दीर्घकालिक जल स्रोतों का निर्माण जल संरक्षण प्रदूषण रहित जल की पहचान जल प्रबंधन सहित तमाम योजनाओ पर कार्य कर रहा है इस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए भारत सरकार एक मिशन के रूप में कार्य कर रही है हमें जल की स्वच्छता के लिए जल स्रोतों के आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा पानी को बर्बाद होने से बचाना भी है क्योंकि पानी बनाया नहीं जा सकता बल्कि इसका संरक्षण किया जा सकता है कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार यादव छायाकार हम ताज के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा शुक्ला मंजू पांडे रोली शुक्ला रीता मिश्रा आरती माधुरी पूनम वंदना साधना शालिनी रिचा अंजलि सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।