उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा से मुन्ना लाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने मोबाइल वाणी में चल रहा कार्यक्रम कौन बनेगा बिज़नेस लीडर कार्यक्रम को सुना और ग्राम वाणी का मीटिंग में भी शामिल हुई। जहाँ इनकी मुलाकात मोबाइल वाणी संवाददाता श्रीदेवी से हुई जिन्होंने इनका बिज़नेस आईडिया रिकॉर्ड करवाया।इनके पास रिक्शा है।अब इन्हें बैटरी रिक्शा लेना चाहते है।अगर इन्हें मोबाइल वाणी से कुछ पैसों की मदद मिल जाती तो ये कारोबार को आगे बढ़ाते।