उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर के हरैया सतघरवा से ललिता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि वह मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम कौन बनेगा बिज़नेस लीडर को सुनी और ग्राम वाणी के मीटिंग में भी गई।वहां पर उनकी संवाददाता श्रीदेवी से मुलाक़ात हुई और उनको बिज़नेस से जुड़ी रिकॉर्डिंग भी करवाई ।ललिता के पास पासबुक तो था लेकिन उसमे केवाईसी जुड़वाना था ।जिसके बाद संवाददाता श्रीदेवी ने ललिता का जन सेवा केंद्र से केवाईसी जुड़वा दिया गया । उनको ग्राम वाणी से बहुत सहायता मिली है।वह ग्राम वाणी का धन्यवाद देना चाहती है।