उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर के नन्दननगर जुमान्डी से ननकना देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि वह मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम कौन बनेगा बिज़नेस लीडर को सुनी और ग्राम वाणी के मीटिंग में भी गई। वहां पर वीर बहादुर यादव ने उनको सारी बातें समझाया और बिज़नेस आईडिया भी रिकॉर्ड करवाया। वह दूध का रोजगार करना चाहती थी।जिसके बाद वीर बहादुर ने ननकना देवी का जन सेवा केंद्र से सारी कागज़ बनवाए और बैंक से लोन भी दिलवाए।वह दो भैंसे ली हैं। उनको ग्राम वाणी से बहुत सहायता मिली है।ग्रामवाणी ने उनको हिम्मत दी है।जिसके वजह से वह आज अपने पैरों में खड़ी है। वह ग्राम वाणी का धन्यवाद देना चाहती है।