सभी श्रोता बंधुओं को नमस्कार ,आप सुन रहे है बलरामपुर मोबाइल वाणी और मैं हूँ आपके साथ वीर बहादुर यादव । मेरा उम्र 35 साल है। और मैं हरैया ब्लॉक से हूँ। हमारे यहाँ का पिन कोड है 271207 .आपको बता दें कि जो पुरुष मज़दूरी करने के लिए बाहर पलायन करते है ,उनके घर के स्थिति के बारे में बताए ,बहुत समस्या होती है। अगर वो बाहर है ,बच्चे का अगर तबियत ख़राब हो जाए ,तो दवा कराने के लिए अगर घर में पुरुष है तो ठीक है अगर केवल महिला है तो दिक्कत होती है। इससे बहुत सारी समस्याएँ आती है। अगर पीएफ की बात करे तो जो लोग फैक्ट्री में काम करते है उनका पीएफ कटता है। उनको बराबर पीएफ मिल नहीं पाता है। जिसकी वजह से तमाम समस्या होती है। और पीएफ की अगर बात किया जाए तो जितना भी पीएफ कटे उनको अगर पीएफ मिल जाए तो ठीक है बहुत सारे लोगों को पीएफ नहीं मिल पाता है। धन्यवाद आप सुनते रहिये बलरामपुर मोबाइल वाणी