उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजा बाबू मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नंदिनी से हुई। ये कहती है कि ये चूड़ी का दूकान चलाना चाहती है। अगर दस रूपए में माल खरीदती है तो उसे 15 रूपए में बेचेगी ताकि मुनाफा अच्छा से हो पाए। इससे आगे परिवार चलाने में आसानी होगी।