उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से बैजनाथ पांडेय से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया की स्व-सहायता समूहों में कुछ महिलाओं को अपने खेत को व्यवस्थित करना चाहिए और पट्टे पर लेना चाहिए और उस पर काम करना चाहिए। अब जब वे एक संयुक्त परिवार में काम करते हैं, तो भारत एक पुरुष प्रधान देश है, तो इसमें जो आय होती है वह पुरुष स्वयं लेते हैं, वे खेतों में श्रम भी करते हैं, इसलिए उन्हें यह नहीं मिलता है, इसलिए अगर वे संगठित होकर और सरकार द्वारा कई योजनाएं चल रही हैं उसमे महिलायें व्यवस्थित होकर अपना काम करेंगे तो उनकी आय का स्तर सही होगा। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की कमी है इस वजह से महिलाये पिछड़ रही है और गाँव में स्व-रोजगार प्रशिक्षण और प्रशिक्षण केंद्र नहीं है, इस वजह से भी महिलायें सशक्त नहीं हो पा रही है। ग्रामीण इलाकों के लोग इतने जागरूक नहीं हैं, कम से कम उन्हें सरकार द्वारा जगाया जाना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाए जाएं, प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएं, तभी विकास होगा। भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि गाँव के स्तर पर कोई योजना नहीं आती, उन सभी को कर्मचारियों द्वारा लूटा और खाया जाता है और लोग अभी भी पिछड़े हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से ज्ञानमती जी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया की उन्हें भी भूमि का अधिकार मिलना चाहिए और गाँव का विकास तभी होगा जब वहां के लोग शिक्षित होंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला, ब्लॉक पायागपुर से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी मुन्ना लाल पाठक से बात किया उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि अधिकार मिलने से पहले बहुत सारी बाधाएं आती है, उन्हें पति के मृत्यु के बाद बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज कल कोई किसी की मदद नहीं करता है, पति की मृत्यु के बाद ही महिलाओं का भूमि पर हिस्सा मिल सकता है। पैतृक संपत्ति पर अविवाहित महिला का ही हक़ हो सकता है
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला ब्लॉक पायागपुर से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से ब्लॉक भूपगंज थाना पयागपुर गांव पयागपुर तहसील पयागपुर जिला बहराइच के स्थानीय निवासी आशा से बात किया उन्होंने बताया की उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और उनके पास रोजगार भी नहीं है
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला ब्लॉक पायागपुर से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी श्रोता सीतापति से बात किया उन्होंने बताया की उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है और उनके पास रोजगार भी नहीं है
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से साक्षी तिवारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय से साक्षात्कार लिया। विजय ने बताया कि महिलाओं को रोजगार मिलना चाहिए और बराबर काहक़ मिलना चाहिए। पुरुषों के समान महिलाओं को भी बाहर जाकर काम करना चाहिए ,ताकि उनका जीवन बेहतर बन सके ।
नाम विशाल सिंह पिता का नाम विजय सिंह ब्लॉक हजूरपुर थाना हजूरपुर तहसील पयागपुर जिला बहराइच अक्सर भी देहात तथा शहरों में प्राइवेट डॉक्टर तथा सरकारी डॉक्टर उल्टा सीधा दवाइयां देकर समाज को बीमार कर देते हैं और जो ओरिजिनल दवा होता है वह बाहर के लिए सप्लाई करते हैं अक्सर समाजों में दिक्कत
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से साक्षी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से तिलक राम से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया की महिलाओं को रोजगार मिलना चाहिए और उनके अधिकार और समाज में जागरूकता बढ़ाना चाहिए जिससे महिलाओं का जीवन बेहतर बनाया जा सके।
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से राकेश जी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने ने बताया की महिलायें अच्छे व्यवसाय का चयन कर के अच्छा मुनाफा कमा सकती है। पहले के समय में ग्रामीण क्षेत्र के लोग कम पढ़े लिखे रहते थे यही कारण लोग शिक्षा और स्वास्थय पर ध्यान नहीं देते थे पर अब देश के विकास के साथ सब बदल गया है। गाँव के विकास के साथ साथ देश का विकास होता है।
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से रिंकी जी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया की महिलायें अपने जीवन को बेहतर बना सकती है। जैसे कि पति के नाम पर दस बीघा जमीन और महिला के नाम पर पांच बीघा जमीन तो वो उसमे खेती या कोई भी व्यवसाय कर सकती है और बेहतर बन सकती है, और अपने बच्चो को पढ़ा सकती है। गांवों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व अभी भी कम है और इस तरह उनके पास कोई आर्थिक अवसर नहीं हैं। ऐसे कई पुरुष हैं जो सोचते हैं कि महिलाएं दूर नहीं जा सकती हैं, लेकिन अब एक कमाने और दस खाने का जमाना नहीं है। पुरुष वर्ग यह सोचता है की कुछ महिलायें इस अधिकार का गलत इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन सारी महिलायें एक जैसी नहीं होती इस लिए समाज को अपनी सोच बदलने की जरुरत है