उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच ज़िला के नवाबगंज के नानपारा ,बाबागंज से अवधेश,बहराइच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मदन गाँव में टूटी हुई सड़क है। प्रधान द्वारा पानी का पाइप लगवाया गया लेकिन जगह जगह गड्ढ़े कर के सड़क का मरम्मत नहीं करवाया गया।

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तहसील नानपारा के रामपुर मार्ग गड़ी घाट का रास्ता कटने के कारण आने जाने में समस्या हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच ज़िला से अवधेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से जगमोहन वर्मा से बात कर रहे है। जगमोहन कहते है कि नवाबगंज तहसील ,नानपारा ,बाबागंज के ग्राम सद्दोगाँव में अमृत सरोवर जो बनाया गया ,उसका पानी निकास बंद हो गया है जिस कारण फसल में पानी जम रहा है। पुल निर्माण होना ज़रूरी है लेकिन प्रधान द्वारा नहीं बनाया जा रहा है

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच ज़िला के नवाबगंज प्रखंड के लोकहि ग्राम ,जमनहा नवबस्ता से अवधेश ,बहराइच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लोकहि ग्राम में कच्ची सड़के है। खड़ंजा नहीं है। रास्ता में कीचड़ है जिस कारण आने जाने में बहुत समस्या होती है

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच ज़िला के नवाबगंज प्रखंड के बाबगंज ,वनभुसड़ी ग्राम ,नानपारा से अवधेश ,बहराइच मोबाइल वाणी के माध्यम से सनी से बात कर रहे है। सनी बताते है कि वनभुसड़ी ग्राम में सड़के अच्छी नहीं बनी है। सड़क में गड्ढा है जिसमे पानी जमने से लोग गिर जाते है। इस समस्या पर प्रधान ध्यान नहीं दे रहे है

उत्तर प्रदेश राज्य, बहराइच से अवदेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहें हैं कि , उत्तर प्रदेश राज्य, बहराइच जिला,पोस्ट रामनगर के ग्राम बहोरिया में कच्चा मार्ग है जिसमें काफी गड्ढा है। ग्रामीणों को इस टूटी हुई कच्ची सड़क के कारण काफी समस्या होती है।

उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच से अवधेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की साधु गांव के प्रधान सड़क बनवाने में कोई ध्यान नहीं दे रहें हैं। ये सड़क साधु गांव कालिका में है सड़क खराब होने के कारण काफी समस्या होती है लोगों को।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच ज़िला के नवाबगंज ज़िला से रीता देवी ,बहराइच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि आँगनबाड़ी से खाद्य पदार्थ नहीं मिलता है। कार्यवाही करने के बाद भी सकारात्मक असर देखने को नहीं मिला है